Breaking Newsउत्तरप्रदेश

नाबालिक युवती से बलात्कार, 3 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, दो समुदाय से जुड़ा मामला

हिंदू जागरण मंच की टीम ने खतौली थाने में प्रदर्शन कर की आरोपियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की मांग

वसीम अहमद / भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार रेप का मामला सामने आया है, बता दें कि नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार रेप के बाद नाबालिक लड़की डरी सहमी घर पहुंची तो उसने अपने साथ हुई घटना को अपने परिवार को इस दरिंदगी के बारे में बताया गया। इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इस बाबत पुलिस को तहरीर दी। मामले की खबर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी तो हिन्दू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने परिजनों के संग मिलकर इस मामले में तुरन्त मुकदमा दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

दरअसल मामला गक्त शुक्रवार का है यहां थाना ख़तौली कोतवाली के एक गांव तिगायी में दूसरे समुदाय के बाइक सवार दो युवक एक युवती को बहला-फुसलाकर बाइक पर जबरन बैठा कर ले गए थे। घटना के बाद जब परिजनों ने युवती को तलाश की, आरोप है कि युवती को युवक  बदहवास हालत में जीटी रोड स्थित तिगायी गांव के समीप छोड़कर फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित युवती ने अपने परिजनों के पास पहुंचकर उन्हें आपबीती सुनाई।

गांव शाहपुर निवासी युवती के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को उसकी पुत्री गांव में किसी कार्य से गई थी इस दौरान गांव में पहले से मौजूद दूसरे समुदाय के दो युवक उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर जबरन बाइक पर बैठा कर ले गए आरोप है कि युवती को बाइक पर बैठाकर ले गये। जिसका युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई वहीं घटना के बाद युवती के परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने युवती की तलाश करना शुरू कर दिया।

दोनों युवक पीड़ित को जीटी रोड स्थित गांव के समीप बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। जिसके बाद किसी तरह युवती ने अपने घर पहुंचकर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई, बताया कि 3 युवक उसे दौराला ले गए थे जहां युवकों ने एक कमरे में उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

मामले की जानकारी हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लगी तो आक्रोशित कार्यकत्ताओं ने परिजनों संग खतौली थाने में नाबालिग युवती से बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया जिसमे दो नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा लिखा गया। यह मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ है।

Tags

Related Articles

Back to top button