Zee-Mart शोरूम में लगी भयंकर आग, B.A सेट पहनकर दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 इलाके के ओशियन प्लाजा बिल्डिंग में बने जी मार्ट शोरूम में अचानक भयंकर आग लग गई। स्थानीय लोगों आग की सूचना दमकल विभाग को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।
आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों ने बीए सेट पहनकर कड़ी मशक्कत के बाद करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया इस आगजनी की घटना में कोई जान हानि होने की सूचना नहीं है।
जानकारी के अनुसार शालीमार गार्डन इलाके के एक्सटेंशन 2 में बने ओशियन प्लाजा के अंदर जी मार्ट सुपर मार्किट शोरूम में अचानक आग लग गई। आग लगने के मुख्य कारणों का अभी पता नही चल पाया है। सूत्रों की माने तो आग शॉट सर्किट के चलते लगी है। आग लगने से आसपास की मार्किट हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने ओशियन प्लाजा के आसपास रह रहे लोगो से सावधानी बरतने के लिए कहा गया।
सीएफओ सुनील कुमार ने बताया कि आज यानी सोमवार दोपहर करीब 1 बजकर 42 मिनट पर फायर स्टेशन साहिबाबाद को शालीमार गार्डन इलाके के ओशियन प्लाजा में बनी सुपर मार्किट जी मार्ट में आग लगने की सूचना मिली थी। बता दे कि सी-8 शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 में ओशियन प्लाजा में बने जी मार्ट सुपर मार्केट जो कि भवन के बेसमेंट में स्थित है, उसमे अचानक आग लगी है।
तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़ी रवाना हुई, मौके पर पहुचकर देखा गया कि आग बेसमेंट में स्थित विशाल सुपर मार्केट में लगी थी। दुकान/बेसमेंट तीन तरफ से पूरी तरह से बंद होने के कारण धुंए से भरा हुआ था। आग उसके पिछले हिस्से में लगी थी जोकि धुंए के कारण अंदर जाकर आग बुझाना सम्भव नही था।
अतः 4 और फायर बिग्रेड की गाड़ियों को बुलाया गया, एवं बी ए सेट पहनकर अंदर घुसकर आग को दमकल कर्मियों द्वारा बुझाया गया और अंदर भरे हुए धुंए को निकाला गया। मार्किट/दुकान के मालिक का नाम शब्बू मलिक पुत्र एन ए मलिक है। आग को कुल 4 गाडियो के द्वारा 1 घण्टा 30 मिनट में पूर्ण रूप से बुझा दिया गया कोई भी जनहानि नही होने पायी।