Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

लगातार ग्रीन बेल्ट की जमीन पर हो रहे कब्जे को देख नगर निगम ने पार्क में किया तब्दील

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। जनपद के विजयनगर थाना क्षेत्र में नगर निगम की ग्रीन बेल्ट की जमीन पड़ी हुई थी। ग्रीन बेल्ट की जमीन पर लगातार कब्जे हो रहे थे, और ग्रीन बेल्ट की जमीन को लेकर लगातार शिकायते मिलती रहती थी कि आज फिर उस आदमी ने कब्जा कर लिया कल उस आदमी ने कब्जा कर लिया।

जिसके बाद गाजियाबाद नगर निगम ने ग्रीन बेल्ट की जमीन को एक सुंदर पार्क में तब्दील किया है। गाजियाबाद के एम ब्लॉक सेक्टर 12 वार्ड 15 में 62 लाख रुपए की कीमत से ग्रीन बेल्ट की जमीन को पार्क में तब्दील करके उसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

 पार्क में विजयनगर के लोगों के लिये वॉटर फाउंटेन भी लगाया जाएगा

नगर निगम का यही प्रयास है कि ग्रीन बेल्ट की जमीन को विकसित किया जाये। जिससे भू माफिया ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कब्जा नहीं कर सके। गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा ने कि नगरनिगम हर जोन में तीन पार्क का सौंदर्यीकरण करा रहा है। गाजियाबाद जिले के सभी पार्क का सौंदर्यीकरण जल्द ही किया जाएगा।

 

Tags

Related Articles

Back to top button