Breaking Newsउत्तरप्रदेश

लोकदल की परिवर्तन संदेश रैली में जुटी भारी भीड़, गदागद हुए जयंत, पीएम को कहा झूठ की डिग्री वाला पीएम

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल ने मिशन 2022 के चुनाव को लेकर शनिवार को मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में स्थित स्वामी कल्याण देव इंटर कॉलेज के मैदान में परिवर्तन संदेश रैली का आयोजन किया।

राष्ट्रीय लोकदल की परिवर्तन संदेश रैली में 36 बिरादरी के लोग जहां देखने को मिले तो वहीं किसानों की भारी भीड़ भी इस रैली में पहुंची, परिवर्तन संदेश रैली को संबोधित करने के लिए रैली स्थल पहुंचे लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए कृषि कानून बिल पीएम के वापस लेने पर किसानों की जीत बताई है।

और बड़ी घोषणा की है की जो संयुक्त किसान मोर्चा आगे फैसला लेगा राष्ट्रीय लोकदल उस फैसले के साथ खड़ी रहेगी, वही जयंत चौधरी ने जल्द ही किसी पार्टी में सम्मान के साथ गठबंधन करने की घोषणा की।

जयंत चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कृषि कानून बिलो पर कल सरकार ने वापसी की बात कही है एक साल से मोदी जी की जिद थी जो गलत थी।

जो किसान धरने पर बैठे थे वह सही थे, जो 700 से ज्यादा किसान मारे गए उनके परिवार के लोग सम्मान चाहते हैं वह जवाब मागते हैं, लखीमपुर की घटना के जिम्मेदार मंत्री अभी मंत्री क्यों बनकर बैठे हैं।

इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए और जो एमएसपी पर बड़ी मांग है उस पर सरकार क्या करना चाहती है यह भी किसानों के बीच जाकर उन्हें बताना चाहिए।

◆यह तो किसान फैसला लेंगे मैंने यहां से घोषणा की है जो भी किसान फैसला लेंगे हम उनके साथ हैं।

अगर सरकार बनती है तो हमने प्रधानमंत्री सम्मान योजना में 6000 मिलते हैं उत्तर प्रदेश की सरकार इसे सप्लीमेंट करेगी और 23 दिसंबर के दिन चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उस 6000 को बढ़ाकर 12000 देगे, कानून है और कानून का राज पूरे देश में है लेकिन कानून की कोई व्यवस्था नहीं है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button