पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 8 मोटरसाइकिलें सहित अवैध असलाह,कारतूस चाकू किए बरामद
पकड़े गए वाहन चोरो के तीन साथी भी मौक़े से हुए फरार जिनकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से लगी हुई

भगत सिंह – साजन कुमार
मुज़फ्फरनगर। जनपद की थाना सिविल लाईन पुलिस के हाथ बड़ी सफलता उस वक्त लगी जब पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की तलाशी एंव चैकिंग अभियान में लगी थी ,यहां पुलिस ने कई मोटरसाइकिलों पर सवार युवकों को रोका था जिनमे से तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए जबकि उनके तीन साथी मोके से फरार होने में कामयाब रहे है पकड़े गए तीनो युवकों के पास से अवैध अस्लेह,कारतूस चाकू सहित चोरी की आठ मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई है सीओ सिटी ने बताया की पकड़े गए वाहन चोरों के फरार साथियों की भी तलाश की जा रही है जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु०नगर के थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मदीना चौक का है जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के दिशा निर्देशनो के अनुपालन में पुलिस जनपद में वाहन चोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक (नगर) अर्पित विजय वर्गी एंव पुलिस उपाधीक्षक (नगर) कुलदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन और उनकी टीम क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की तलाशी व वाहन चैकिंग अभियान में लगी थी।
जिसके चलते पुलिस ने तीन बाइकों पर आधा दर्जन युवकों को आते देखा तो उन्हें रुकने का इशारा किया मगर पुलिस को देख तीन युवक तो मोके से फरार हो गए जबकि तीन को मय मोटरसाइकिलों सहित पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुए दबोच लिया।
पकड़े गए मोटरसाइकिल सवारों की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध अस्लेह 312 बोर व् कई जिन्दा व् खोका कारतूस सहित चाकू भी यहां पुलिस ने बरामद किये है।
पुलिस द्वारा जब पकड़े गए युवकों की बाइकों के नम्बर अपने ऐप में डालकर चैक किये गए तो वे फर्जी पाये गए जिसके चलते पुलिस सभी युवको को गिरफ्तार कर थाने ले आई।
जहां कड़ाई से हुई पूछ ताछ के बाद सभी आरोपी अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले जिनकी निशान देही पर पुलिस ने चोरी की पांच और मोटरसाइकिलें (कुल मोटरसाइकिल आठ) बरामद कर ली।
◆पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पते
1: अहमद पुत्र जमील निवासी मौहल्ला किला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर।
2: शहजाद पुत्र मौहम्मद अनीस निवासी मौहल्ला वक्फ दारूलउलूम थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर।
3: अफजल पुत्र असलम निवासी मौहल्ला टपरी थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर होना बताया है।
◆जबकि अपने फरार साथियों के आरोपियों ने बताएं नाम पते।
1: सुहेल पुत्र परवेज निवासी ग्राम कैलाशपुर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर।
2: शारुख पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला बहरूम कोटला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर।
3: कादिर पुत्र इनाम निवासी बढ़झोलक थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर होना बताया है।
◆वाहन चोर गिरोह से बरामद वाहन एंव अन्य सामान का विवरण।
दो तमंचे 312 बोर मय जिन्दा व् खोका कारतूस सहित एक चाकू, चोरी की आठ मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने बताया की पकड़े गए तीनो युवक शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य है तथा ये लोग जनपद तथा जनपद के बाहर से भी चोरी किये वाहनों को ओने पोने दामो में बेच दिया करते थे।
सीओ ने बताया की पकड़े गए वाहन चोर चोरी की घटना को कारित करते हुए चोरी के वाहनों को बझेडी फाटक के पास खाली/बन्द पड़े ईट के भट्टे मे खड़ी कर देते थे, तथा पुलिस की चेकिंग समाप्त होने के पश्चात वाहन को वहां से हटाकर छुपा दिया जाता था पकड़े गए इन शातिर वाहन चोरों के विरुद्ध जनपद सहित आस पास के जनपदों में भी मामले दर्ज बताये जा रहे है जिनकी भी अभी जानकारी की जा रही है।
◆वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
(1) बिजेंद्र सिंह रावत थाना प्रभारी थाना सिविल लाईन मु०नगर
(2) उप निरीक्षक बचन सिंह अत्री, (3) उप निरीक्षक मोहित कुमार, चौकी प्रभारी कच्ची सड़क, कांस्टेबिल विमल चौधरी, बालकिशन चौधरी, विकास तोमर आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।