कांग्रेस के प्रतिज्ञा सम्मेलन में चले लात-घूंसे, जिलाध्यक्ष खुद करते दिखाई दिए धक्का-मुक्की

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में आज कांग्रेस के प्रतिज्ञा सम्मेलन के दौरान जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में जमकर लात घुसे चले है। बता दे कि कार्यकर्ताओ में काफी नाराजगी दिखी है। और नाराज कार्यकर्ताओ में जमकर नारेबाजी के साथ -साथ खींच तान भी होती दिखाई दी है। आप तस्वीरों में देख सकते है कैसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच में हो रही धक्का मुक्की, और जमकर चल रहे लात-घूंसे।
मुज़फ्फरनगर शहर में आज टाउनहाल प्रांगण में कांग्रेस की प्रतिज्ञा सम्मेलन में मुख्य अतिथि धीरज गुज्जर के पहुंचने पर जनपद मुजफ्फरनगर के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात घूंसे और जूतम पैजार देखने को मिली है।
पूरा मामला कैमरे में कैद होते ही कार्यकर्ता मौके से तीतर बितर होते दिखाई दिए। तो वंही प्रतिज्ञा सम्मेलन को सफल बनायें जाने को लेकर जहा कांग्रेसी नेताओं ने अपनी पूरी ताकत कार्यक्रम को सफल बनायें जाने में झोंक रखी थी।
इस प्रतिज्ञा सम्मेलन में खाली कुर्सियां इस बात की गवाह है कि यह कार्यक्रम जनपद मुजफ्फरनगर की सरजमी पर पूरी तरह फ्लॉप साबित रहा!
वंही जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओ के साथ हुआ बर्बरता पूर्वक व्यवहार भी इस बात का गवाह है।
कि जब पार्टी कार्यकर्ताओं को ही पार्टी पदाधिकारी कुछ न समझकर उनपर लात घूंसों की बरसात कर रहे है तो यह आम इंसान को आखिर क्या समझेंगे यह अपने आप मे एक बड़ा सवाल खड़ा करता है।