Breaking Newsउत्तरप्रदेश
राष्ट्रीय इंटर कालेज अकराबाद का भी किया निरीक्षण

खबर वाणी संवाददाता
अलीगढ़। ज़िला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने विधानसभा चुनाव- 2022 की तैयारियों के संबध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के साथ राष्ट्रीय इंटर कालेज अकराबाद में बनाए जाने वाले मतदान केंद का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पेयजल, शौचालय, बिजली एवं सुरक्षा व्यवस्था देखी कहा कि इस बूथ को मॉडल बूथ के रूप में विकसित किया जा सकता है।

दिव्यांगों के लिए विशेष व्यवस्था किए जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग पर अवस्थित होने के कारण यहां पर निर्वाचन के दौरान पुलिस फोर्स को भी ठहराया जा सकता है, ऐसे में बुनियादी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया जाए।




