यूक्रेन में मुज़फ्फरनगर का भी फसा छात्र,घर आने के देख रहे परिजन, भारत सरकार से लाने की लगा रहे गुहार
60 हज़ार में उसकी भारत वापसी का 27 तारीख़ का कराया था टिकट

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। यूक्रेन पर रूस के द्वारा हमला किये जाने के बाद अब भारत से पढ़ने के लिए यूक्रेन गए,छात्रों के परिवारों में दहशत का माहौल बन गया है। अगर हम बात उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की करे तो यहाँ से भी बहुत से छात्र यूक्रेन में फस गए है।
आपको बता दे की जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गाँव नगला राई निवासी बुशरार मौहम्मद का पुत्र अमन भी तक़रीबन तीन महीने पहले यूक्रेन के लवीब शहर में एमबीबीएस की पढाई करने के लिए गया था।
लेकिन यूक्रेन के हालात को देखते हुए अमन के परिजनों द्वारा दोगुने दाम देकर 60 हज़ार में उसकी भारत वापसी का 27 तारीख़ का टिकट कराया था।
लेकिन गुरुवार को अचानक रूस के द्वारा यूक्रेन पर की गई गोला बारी ने अब छात्र अमन के परिवार को भी दहशत में डाल दिया है।
अमन की माँ जन्नत और पिता बुशरार मौहम्मद अब अपने बेटे की सलामती के साथ साथ उसकी वतन वापसी की भारत सरकार से अपील करते नज़र आ रहे है।।