कावड़ यात्रा के दौरान बंद हो शराब और मीट की दुकानें, हिन्दू जागरण मंच ने सिटी मजिस्ट्रेट को डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। जनपद में महाशिवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रख कावड़ यात्रा मार्ग पर खुल रही शराब व मीट की दुकानों को बंद कराने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे हिंदू जागरण मंच के 2 दर्जन से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, जहां उन्होंने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कावड़ यात्रा मार्ग पर कुछ शराब व् मीट की दुकाने खुली है जिन्हें समय रहते जिला प्रशासन बन्द कराएं, अन्यथा की स्थिति में हिंदू जागरण मंच का प्रत्येक कार्यकर्ता व पदाधिकारी कांवड़ मार्ग पर आने वाली इन सभी दुकानों को बंद कराएंगे।
आज जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय पर दो दर्जन से अधिक की संख्या में पहुंचे हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए कावड़ यात्रा के दौरान कावड़ मार्ग पर स्थित शहर में मीट व् शराब की दुकानों को बंद कराये।
यहाँ पहुंचे हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री अंकुर राणा ने कहा कि कावड़ यात्रा चल रही है, मुजफ्फरनगर से भारी मात्रा में शिवभक्त कांवड़िये निकलते हैं, शहर में सरकारी अस्पताल से लेकर मीनाक्षी चौक तक बहुत सारी मीट की दुकानें खुली हुई हैं।
हमने अपने ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि जहां से भी कावड़िए निकलते हैं वहां मीट और शराब की दुकानों को आप बंद करवा दीजिए, वरना हिंदू जागरण मंच का कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर उन्हें बंद करवाने का काम करेगा, यदि इस बीच कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।