निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही कराई जाए मतगणना : प्रमोद त्यागी सपा जिलाध्यक्ष

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। आशंका नहीं हमें पूर्ण विश्वास है कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार हमेशा से ही गड़बड़ी करती रही है ,मतगणना के दौरान पहले भी दुरुपयोग की घटनाएं हो चुकी हैं जिस कारण गठबंधन प्रत्याशी चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही मतगणना कराए जाने की बात कह रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर में मीरापुर विधानसभा के गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान के आवास पर आज गठबंधन प्रत्याशियों के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
जिसमे सपा रालोद गठबंधन के नेताओं ने प्रशासन द्वारा बैंकेट हाल और होटलों पर लगाई गई रोक की आलोचना करते हुए कहा कि प्रशासन को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस के हिसाब से मतगणना करानी चाहिए।
यहां गठबंधन प्रत्याशियों सहित समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमें केंद्र की भाजपा और प्रदेश की योगी सरकार पर भरोसा नहीं पहले भी चुनाव में इनके द्वारा गड़बड़ियां कराई गई है ऐसा ना हो कि इस बार भी कोई गड़बड़ी हो जिस कारण हम आप के माध्यम से यह अपील कर रहे हैं कि मतगणना चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही की जाए।
यहां सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि इस बार जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जता दिया कि मौजूदा सरकार को पछाड़ते हुए इस बार यहाँ गठबंधन प्रत्याशियों को ही विजय बनाना है।
उन्होंने कहा कि यहां मतगणना के दौरान हजारों की भीड़ आएगी ऐसा हमें अनुमान है हम लोग ग्रामीण क्षेत्रों में भी जा रहे हैं जहां से लोग स्वेच्छा से मतगणना के दिन शहर में आने की बात कह रहे हैं जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए गठबंधन प्रत्याशियों व नेताओं ने कहा कि यहां जिला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कई होटल एवं धर्मशाला ओं को नोटिस जारी कर कहा है कि कोई भी यहां भीड़ को अपने होटल अथवा धर्मशाला ने दे।
प्रेस वार्ता के दौरान, सौरव स्वरूप बंटी, चंदन चौहान, राजपाल सैनी, राजपाल बालियान, पूर्व सांसद एंव वरिष्ठ सपा नेता हरेन्द्र मलिक, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर उर्फ़ गुड्डू, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, सचिन पटाखा आदि लोग उपस्थित रहे।