ककरौली में हुए पथराव मारपीट के मामले में फंसे जिला पंचायत सदस्य, भेजे गए जेल
दर्जन व्यक्तियों को नामजद करते हुए 35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कुल 9 आरोपियों को भेजा जेल

मुज़फ्फरनगर। मंगलवार को ककरौली में हुए पथराव तथा मारपीट के मामले में पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य को भी गुनाहगार मानते हुए गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है। साथ ही उत्पात मचाने वाले दो दर्जन व्यक्तियों को नामजद करते हुए 35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कुल 9 आरोपियों को जेल भेजा गया है।
मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना व ग्राम ककरौली में बीते 2 मई से कुरैशी समाज के दो पक्षों में लगातार तनाव जारी है। बार बार दो पक्षों में पथराव व मारपीट की घटनाएं जारी हैं, जिससे गांव में अशांति व्याप्त है।
पथराव के दौरान अक्सर राहगीर भी अपनी जान बचाते नजर आये हैं। ककरौली में हालिया घटनाक्रम को लेकर पुलिस की फजीहत भी हो रही है। बुधवार को पुलिस ने कडी कार्रवाई करते हुए चर्चित जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। सत्ता पक्ष के साथ रहने वाले जिला पंचायत सदस्य शाहनवाज कुरैशी की गिरफ्तारी से सनसनी फैल गयी है।
उपनिरीक्षक जोगिन्द्र सिंह ढिल्लन ने शाहनवाज कुरैशी के अलावा कामिल प्रधान, शहजाद, मूसा, अनस, नईम उर्फ पप्पू, याकूब, शहजाद, उमरदराज, शाहवेज, शाद, जीशान, वसीम, वकार, अरशद, इरफान, लियाकत, फैजान, तहसीन, साजिद, जावेद, नौशाद, शादाब, शाहिब व 35 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 186, 323, 336, 353, 307, 504, 506 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिरोही ने बताया कि आरोपी शाहनवाज, कामिल प्रधान सहित शहजाद, मूसा, अनस, नईम, हाजी याकूब, शहजाद, शाहिद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी गई है। शीघ्र ही शेष आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।