चैन स्नैचिंग सहित कई लूट की घटना को अंजाम देने वाला शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबर वाणी संवाददाता
हापुड़। जनपद हापुड़ पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने फुलडी नहर मार्ग थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चैन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश को धर दबोचा है। बता दे कि पकड़े गए बदमाशो के पास से अवैध असलाह, लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल लूटे गए जेवरात और नगदी बरामद की गई है पुलिस अधिकारियों की माने तो पकड़े गए आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।
बता दें जनपद हापुड एसपी दीपक भूकर का बदमाशों के विरुद्ध विशेष अभियान लगड़ा ऑपरेशन जारी है। जिसके चलते पुलिस की दिनदहाड़े शातिर चेन स्नैचर और लुटेरे बदमाश से सीधी मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 25 हजार के ईनामी बदमाश इकराम उर्फ़ पप्पू निवासी नूर नगर पुलिया थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को पुलिस ने धर दबोचा है।
मुठभेड़ के दौरान जहां एक बदमाश को गोली लगी है तो वहीं उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया पुलिस ने फरार बदमाश की काफी खोज बीन भी की मगर बदमाश पुलिस के कब्जे नही चढ़ सका जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज आगे की कार्यवाही शुरू कर दी। उधर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ की सूचना मिलते ही हापुड एएसपी सर्वेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी गढ़, थाना प्रभारी गढ़ मुक्तेश्वर मय टीम, थाना प्रभारी सिंभावली, थाना प्रभारी बहादुरगढ़, थाना प्रभारी बाबूगढ़, सहित एसओजी हापुड़ व गढ़ मुक्तेश्वर ने घेरा बन्दी करते हुए उक्त बदमाशो से लोहा लेकर शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है।
यहां पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर लूट के करीब दो दर्जन से अधिक अपराधिक मुकदमे है दर्ज पकड़ा गया शातिर बदमाश साथियों सहित मॉर्निंग वॉक पर जाते समय महिलाओं से कुंडल लूट और चैन स्नैचिंग की घटनाओ को अंजाम देता था। पकड़े गए शातिर बदमाश ने गजरौला जनपद अमरोहा, बुलंदशहर, गाजियाबाद और हापुड़ की लूट की घटनाओं का भी ईकबाले जुर्म कबूल किया है।पकड़े गए बदमाश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सफेद अपाचे बाइक, लूटे गए कुंडल, जेवरात और अवैध हथियार कारतूस खोका बरामद किये गए है।