Breaking Newsउत्तरप्रदेश
किन्ही आशंका को लेकर मस्जिदों के बाहर पुलिस हुई तैनात

खबर वाणी संवाददाता
मोरना। टी वी चैनल पर डिबेट के दौरान हुई विवादित बहस के बाद बदली परिस्थितियों से तनाव की आशंका को लेकर पुलिस लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए है। गुरुवार को भोपा पुलिस ने थाना क्षेत्र के गाँव मे जाकर दोपहर के समय मस्जिदों के द्वार पर तैनात होकर नज़र बनाई है।
शुक्रवार की पूर्व सन्ध्या पर पुलिस सतर्क हो गई है। शुक्रवार को जुमा की नमाज़ के दौरान शान्ति व्यवस्था को मज़बूत बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मस्जिदों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई।
मोरना, ककराला, किशनपुर, भोपा आदि में मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा, शुक्रवार को जुमा की नमाज़ को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है। किन्ही आशंकाओं को लेकर प्रशासन कोई कोताही नहीं चाहता है।