Breaking Newsउत्तरप्रदेश

अग्निपथ पर RLD का प्रदर्शन, जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, सैकड़ो कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने किया पैदल मार्च

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में अग्निपथ के विरोध में जहां गत दिन काफी हो हल्ला और तोड़ फोड़ की गई जिसमे जगह – जगह सरकारी और प्राईवेट सम्पत्तियो में तोड़फोड़, आगजनी करते हुए युवाओं ने अपना विरोध दर्ज कराया था तो वहीं आज शहर के सर्कुलर रोड से रालोद के सैंकड़ों पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अग्निपथ का जबरदस्त विरोद किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में भी शनिवार को सैकड़ो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओ ने नौजवानो के साथ मिलकर शहर में पैदल मार्च करते जिला कलेक्ट्रेट पर पहुँचकर अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन कर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम दिया।

यहां पहुंचे रालोद पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारे बाजी भी की और अग्निपथ को वापस लो वापस लो के नारे भी लगाये। यहां प्रदर्शनकारियो ने जमकर नारेबाज़ी करते हुए अग्निपथ को वापस लिए जाने की सरकार से माँग की, प्रदर्शन के दौरान आलाधिकारी भी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होकर मौके तैनात रहे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके।

बहराल अग्निपथ को लेकर राष्ट्रीय लोकदल का आज का प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीक़े से पुलिस सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने अपनी माँगो को लेकर बताया की आज अग्निपथ के विरोध में प्रदर्शन किया गया था।

जिसके चलते एक 4 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम देकर ये माँग की गई है की 10 दिनों के अंदर या तो सरकार अग्निपथ को वापस ले वरना बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी भी अग्निपथ के विरोध में युवा पंचायत करने आगामी 3 जुलाई को मुज़फ्फरनगर में पहुँच रहे है।

रालोद पदाधिकारियों में पूर्व मंत्री योगराज सिंह,पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर उर्फ़ गुड्डू, सहित सैंकड़ो पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button