कबूतर बाजी को लेकर खूनी संघर्ष में एक की मौत दर्जन भर घायल
स्थानीय पुलिस ने सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं कई व्यक्तियों को हिरासत में लिया

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के थाना ककरोली क्षेत्र अंतर्गत गांव तन्डेडा में दिन छिपते ही ग्रामीण इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कबूतर बाजी को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई तो वही दर्जन भर लोग गम्भीर घायल हो गए, उधर गांव में खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस में भी हड़कंप मच गया आनन-फानन में ही कई थानों के पुलिस फोर्स के साथ सीओ स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे जहां घायलों को अस्पताल भेज कई झगड़ालू उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया पुलिस अधिकारीयों की माने तो इस पूरे मामले में जांचोपरांत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के टंढेडा गाँव का है जहां देर शाम गांव कबूतर बाजी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षो में जमकर खूनी संघर्ष हो गया जिसमे लाठी डंडे सहित धार दार हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया गया और धार दार हथियार से हमलाकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गई जबकि इस संघर्ष में दर्जन भर लोग गम्भीर घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि गांव टनढेडा कई दिनों से उक्त परिवारों में मे चली आ रही रंजिश के चलते गुरुवार को एक बार फिर से कहासुनी के बाद खूनी संघर्ष हो गया जिसमें एक व्यक्ति की धार दार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। तो वहीं दोनों पक्षों से दर्जन भर व्यक्ति घायल हो गए उधर गांव में खूनी संघर्ष की सूचना से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया आनन फानन में कई थानो के पुलिस फ़ोर्स सहित सीओ भोपा मोके पर पहुंच गए।
जहां पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिये भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भेज दिया जहां डॉक्टरों द्वारा एक व्यक्ति को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई तो वहीं बाकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।
उधर गांव में तनाव की आशंका को लेकर भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है गांव में पुलिस ने कई झगडालुओं को हिरासत में लिया है ।
बताया जा रहा है कि ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव टनढेडा में दो पक्षों में कई दिनों से रंजिश चली आ रही थी गुरुवार की देर शाम दोनों पक्षों के युवकों द्वारा छत पर खड़े होने को मना करने को लेकर कहासुनी होने लगी देखते ही देखते दोनों पक्षों में धार दार हथियार चलने लगे जिसमे एक पक्ष के करमुद्दीन पुत्र फैजुद्दीन, निसार पुत्र फैजुद्दीन,नाजमा पत्नी निसार, लियाकत पुत्र फैजु, कल्लू पुत्र अजमुद्दीन, साजिद पुत्र शौकत, साहिबा पुत्री शौकत,शकीला पत्नी शौकत,राशिद पुत्र शौकत, नेहा पुत्री निसार घायल हो गए।
तो वहीं व दूसरे पक्ष के सलमान पुत्र सैद अली व उसके भाई अमजद तथा आस मोहम्मद घायल हो गए घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ 55 वर्षीय करमुद्दीन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। तथा गम्भीर हालत में साजिद को जिलाचिकित्सालय रैफर कर दिया गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पक्षों में कबूतर बाज़ी को लेकर विवाद हो गया था जिसमे ग्रामीणों ने समझौता करा दिया था।
घायल कल्लू ने बताया कि उन्होंने बुधवार को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी हुई थी मृतक करमुद्दीन पक्ष ने पाँच व्यक्तियों पर जानलेवा हमला करने व हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। करमुद्दीन की हत्या से तनाव की आशंका को लेकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।क्षेत्राधिकारी गिरिजा शँकर त्रिपाठी व थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने घटना की जाँच शुरू कर दी है। करमुद्दीन का अपना कोई परिवार न होने के कारण वह अपने भाईयों के परिवार में रहते थे।
इस पूरे मामले में एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव का कहना है की गांव में कबूतर बाजी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में झगड़ा हुआ था झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। तो वहीं कई अन्य लोग घायल हो गए हैं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है तो वही झगड़ा करने वाले कई युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जांच उपरांत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।