Breaking Newsउत्तरप्रदेश
मौसम खराब चल रही है तेज हवाएं, हो रही है हल्की फुल्की बारिश, रावण के पुतले भी गिरे

खबर वाणी संवाददाता
मुजफ्फरनगर। जनपद में बिगड़ा मौसम का हाल आसमान में छाए काले बादल, जिले सहित ग्रामीण इलाकों में जहां एक तरफ हो रही है हल्की बारिश तो वही मुजफ्फरनगर के राजकीय मैदान में आंधी तूफान और बादल के चलते विशालकाय रावण का पुतला औंधे मुंह गिरा है।

मेघनाथ की भी गर्दन झुकी तो वही क्रोना रूपी बनाए गए छोटे पुतले भी हुए धराशाही उधर आयोजकों श्रीराम सेवादल से जुड़े लोगों का अभी निराश होने की जरूरत नहीं द्वारा रावण के पुतले को किया जाएगा सीधा।




