Breaking Newsउत्तरप्रदेश

भाजपा नेता ने सरकारी डॉक्टर को दी धमकी, वीडियो सोशल मिडिया पर हुआ वायरल

भाजपा नेता की धमकी, सही से काम कर लो, वरना इलाज कर दूंगा तुम्हारा, जानते हो में कौन हु, श्री मोहन तायल

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में भाजपा नेता भी अब सरकारी कर्मचारी /अधिकारियों को धमकाने से नहीं चूक रहे हैं ताजा मामला मुजफ्फरनगर के जिला चिकित्सालय में स्थित सीएमओ कार्यालय का है, जहां एक भाजपा नेता एसीएमओ को इलाज कर दूंगा, सही से काम करो वरना तो मैं तुम्हे सस्पेंड करा दूंगा, ठीक कर दूंगा, तुम शायद जानते नहीं कि मैं कौन हूं, आदि धमकी भरे लहजे में सरकारी डॉक्टर को धमका रहे है। जिसका वीडियो भी अब जमकर शोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अस्पताल से जुड़ा है जहां बीती देर रात एक प्राइवेट डॉक्टर एक मशीन की कैंसिलेशन रिपोर्ट के लिए सीएमओ दफ्तर में धरना देकर बैठ गए थे। डॉक्टर के पक्ष में कई प्राइवेट डॉक्टरों सहित स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी मौके पर पहुंच कर काफी हो-हल्ला किया था, जिनमें से एक श्रीमोहन तायल भी थे। जिन्होंने भारी भीड़ की मौजूदगी में एसीएमो से अभ्दर्दता दिखाते हुए उन्हें धमकी भरे लहजे में जमकर हड़काया है।

यहीं नही भाजपा नेता द्वारा सरकारी डॉक्टर को उनके ऑफिस में ही सही से काम कर लो वरना ठीक कर दूंगा,तुम्हारा इलाज कर दूंगा, तुम शायद जानते नहीं मैं कौन हूं आदि धमकी देकर अभ्द्र्त्ता कर डाली। आखिरकार योगी सरकार में अब भाजपा नेता भी अपने दुर्व्यवहार से खासे सुर्ख़ियो में बन रहे है जबकि योगी सरकार के सख्त आदेश निर्देश है कि तमाम जिलों में अधिकारी कर्मचारी सहित भाजपा के बड़े नेता एवं पदाधिकारी जनता से मधुर व्यवहार सीधे संवाद के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण कराएं लेकिन यहां तो सत्ता के नशे में चूर नेता ही खुद सरकारी अधिकारी कर्मचारियों को धमकी देते दिखाई दे रहे हैं अब देखना होगा कि आखिर इन नेताओं के खिलाफ योगी सरकार और भाजपा हाईकमान किस तरह की कार्रवाई कर पाएंगे।

बता दें देर रात सीएमओ ऑफिस पर धरना प्रदर्शन के दौरान जहां कई प्राइवेट डॉक्टर, डॉक्टर के पक्ष में पहुंचे थे तो वहीं दूसरी तरफ कई भाजपाई नेता भी सी एम ओ ऑफिस जा पहुंचे जहां तस्वीरों में आप देख सकते है एक भाजपा नेता जी किस तरह सरकारी डॉक्टर को खुले आम दे रहे है धमकियां।इलाज सहित ठीक करने की दे रहे है धमकी, यह वीडियो दिन निकलते ही अब जमकर शोशल मिडिया पर हो रहा वायरल।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button