दिन निकलते ही जंगल मे मिला बालिका का शव, इलाके में फैली सनसनी
परिजनों सहित ग्रामीणों में मचा कोहराम सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी 112 डायल भी मौके पर पहुंची

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्र अंतर्गत गांव भोकरहेड़ी कस्बे के गांव हाजीपुर में दिन निकलते ही ग्रामीणों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के जंगल में ही एक नाबालिग का शव देख लोगो की चीख निकल गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व डायल 112 ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस ने आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दिन निकलते ही बालिका का शव मिलने की सूचना गांव में जंगल की आग की तरह फैल गई देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई तो वही किसी ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी।
जहां सूचना मिलते ही यूपी 112 डाल सहित स्थानीय पुलिस भी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बालिका के संबंध में जानकारी हासिल कर शव कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज तहकीकात शुरू कर दी है।
ग्रामीणों व परिजनों की मानें तो बालिका बीते कल से गायब थी जहां आज दिन निकलते ही गांव के जंगल में ही उसका शव मिला है परिजनों की माने तो अभी उन्हें किसी पर भी कोई शक नहीं है लेकिन मेरे पूरे मामले का खुलासा चाहते हैं।