Breaking Newsउत्तरप्रदेश

वाहन चलाते समय हैलमेट/सीट बैल्ट लगाये, अमूल्य जीवन बचाएं : एसएसपी विनीत जैसवाल

खबर वाणी भगत सिंह

मुजफ्फरनगर। जनपद में एसएसपी विनीत जायसवाल की सराहनीय पहल देखने को मिली है, शहर भर में अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत एसएसपी विनीत जैसवाल ने बाइक रैली निकाल जनता को उनकी सुरक्षा/यातायात के प्रति जागरूक किया है। एसएसपी विनीत जैसवाल ने वाहन चलाते समय हैलमेट/सीट बेल्ट लगाकर चलाये जाने की बात कही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज मुज़फ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा नगर क्षेत्र में शहर की जनता को यातायात नियमो की जागरूकता एंव स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने यातायात माह के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष 01 नवम्बर से 30 नवम्बर तक सम्पूर्ण माह को यातायात माह के रूप में मनाते हुए बाईक रैली निकाली गई है।

बता दें यातायात माह के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग कार्यक्रमों जैसे वाहनों पर रिफ्लेक्टर/स्टीकर लगाना, नुक्कड सभा का आयोजन, स्कूली छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडैटों, स्काउट कैडैटों के माध्यम से यातायात जागरूकता हेतु रैली का आयोजन करना, चित्रकला/निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जाता है। आज इसी कड़ी में दिनांक एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली निकाली गई, जिसे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बाईक रैली कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर से रवाना होकर शहर के प्रकाश चौक, महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, नावल्टी चौक, अंसारी रोड होते हुए मदन स्वीटस से रेलवे रोड, रोडवेज बस अडडे से वापस एसएसपी कार्यालय पर ही समाप्त हुई। यहां एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा बताया गया कि बाईक रैली का उददेश्य सडक पर सुरक्षित सफर तय करने यातायात के नियमो के प्रति लोगों में जागरूकता लाने वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि को रोकने आदि के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

सड़क हादसों से हम अपना बचाव किस तरह कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन, वाहन चलाते समय सीट बैल्ट/हैलमेट आदि का उपयोग करें तो निश्चित ही सड़क हादसों से बचा जा सकता है उन्होंने कहा कि सुरक्षित सफर के लिए जागरूकता भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

एसएसपी द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए खुद भी हैलमेट लगाकर बाईक चलाई गई तथा सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की गई कि दुपहिया वाहन चलाते समय 03 सवारी ना बैठांए एवं हेलमेट अवश्य पहनें। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य पहनें बिना नम्बर प्लेट लगे वाहन न चलांए, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें, निर्धारित गति से अधिक गति पर वाहन कतई न चलायें, शराब पीकर भी वाहन कभी न चलांए।

मालवाहक वाहन जैसे ट्रेक्टर-ट्राली, डम्पर, डाला आदि को सवारी हेतु इस्तेमाल न करें यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रावधान है, अपने आप को एवं दूसरों को सुरक्षित रखें, आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इस दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात देववृत वाजपेई, यातायात निरीक्षक रूप किशोर सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी भी यातायात जागरूकता हेतु बाईक रैली में शामिल रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button