खबर वाणी की खबर का बड़ा असर : सालों से बंद पड़े कट के खुल जाने से वाहन चालकों सहित स्थानीय दुकानदारों ने ली राहत की साँस
खवर वाणी ने प्रमुखता के साथ चलाई थी खबर, जिसका हुआ बड़ा असर, स्थानीय दुकानदारों सहित वाहन चालकों ने खबर वाणी की टीम का जताया आभार

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जनपद में शहर की सबसे व्यस्ततम रोड आर्य समाज रोड पर पिछले डेढ़ साल से बंद पड़े कट को आज ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जेसीबी की मदद से खोल दिया है। तो वही आगे चलकर अवैध रूप से खुले हुए कट को भी बंद कर दिया गया है।
बता दे इस बंद पड़े कट के कारण रॉन्ग साइड से जाने वाले वाहन चालकों का विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों के आए दिन भीषण सड़क हादसे हो रहे थे जिसके कारण राहगीरों सहित वाहन चालक यहां चोटिल हो रहे थे।
शहर के इस गम्भीर मामले को खबर वाणी ने प्रमुख्यता के साथ चलाया जिसका आज बड़ा असर होता दिखाई दे रहा है आज यहां सुबह सवेरे ट्रैफिक पुलिस कर्मियो ने मोके पर पहुंचकर JCB की मदद से इस बन्द पड़े कट को खोल दिया और आगे चलकर अवैध रूप से खुले हुए कट को बन्द कर दिया है।
सिचाई विभाग के ठीक सामने लगभग डेढ़ साल से बंद पड़े स्कर्ट के खोले जाने से जहां एक तरफ वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है तो वहीं स्थानीय दुकानदारों ने भी हर्ष जताया है यहां स्थानीय दुकानदारों में काफी खुशी देखी गई।
और उन्होंने खबर वाणी चैनल व उसकी टीम का आभार जताया है यहां स्थानीय निवासी एवं व्यापारियों के साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से जुड़े नेता रामपाल मंडी ने भी चैनल द्वारा चलाई गई खबर का आभार जताया है और टीम के साथ ही चैनल को भी साधुवाद देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि इस बंद पड़े कट के कुल जाने से जहां एक तरफ सड़क हादसों में कमी आएगी तो वही आप वाहन चालक भी अपनी सही दिशा की ओर जाया करेंगे।