Breaking Newsउत्तरप्रदेश

राष्ट्रीय पक्षी मोर की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने मोर के हमलावरों का किया पीछा, कार से फरार हुए हमलावर

मोर की हत्या कर भाग रहे हमलावरों का ग्रामीणों ने किया पीछा, हमलावर कार सहित फरार, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए की छानबीन की शुरू

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद में कुछ अज्ञात कार सवार शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी,घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मोर के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की धरपक्कड़ शुरू कर दी है।

दरअसल पूरा मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र के फहीमपुर कला गांव का है। जहाँ सोमवार की शाम जंगल में कुछ अज्ञात कार सवार शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी।

इससे पहले कि मृत मोर को लेकर शिकारी फरार हो पाते, उससे पहले ही ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और ग्रामीणों ने शिकारियों को घेर लिया और शोर शराबा मचा दिया हालांकि यहां शिकारी भागने में कामयाब हो गए। लेकिन ग्रामीणों ने भागते हुए शिकारियों और इनकी वैगन-आर कार को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।

उधर सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस एंव वन विभाग की टीम ने जहाँ मोर के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया तो वही इस मामले में पुलिस ने वन रक्षक अधिकारी दीपक कुमार की शिकायत पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,50 और 51 में अज्ञात लोगो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

आपको बता दे की इस मामले में ग्रामीणों का कहना है की सोमवार की शाम स्कूल के पास गोली चलने की आवाज आई थी, जिसके बाद मौके पर पहुँचकर देखा गया तो एक राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत पड़ा है और कुछ लोग वैगन-आर कार से भाग रहे है। जिनका ग्रामीणों द्वारा पीछा भी किया गया लेकिन आरोपी भागने में क़ामयाब रहे, वही इस मामले में आलाधिकारी भी ग्रामीणों द्वारा बनाई गई वीडियो के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी करने का दम भर रहे है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button