दवा व्यापारियों ने हिंदुत्व की रक्षा के लिए ऐतिहासिक काम कर रहे संतों का फूल मालाओं से किया सम्मान

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ्फरनगर। हिंदुत्व के लिए समर्पित एवम लगातार ऐतिहासिक काम करने वाले स्वामी यशवीर जी महाराज का आज ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान के कार्यालय पर दवा व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। सुभाष चौहान के निमंत्रण पर स्वामी यशवीर जी महाराज एवं मृगेंद्र जी आज उनके कार्यालय पर पहुंचे एवं धर्म के कार्य में आ रही बाधाओं एवं कामयाबी के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। आपको बता दें यशवीर जी महाराज इन दिनों लगातार चर्चाओं में बने हुए है।
जसवीर जी महाराज जनपद मुजफ्फरनगर के बघरा में आश्रम में रहते हैं और पूर्ण रूप से सन्यासी का जीवन व्यतीत कर रहे हैं जानकारी के अनुसार स्वामी यशवीर जी महाराज एवं उनके शिष्य मृगेंद्र जी ने कई वर्षों से नमक तक का सेवन नहीं किया इसी आश्रम में प्रतिवर्ष एक ऐतिहासिक कार्यक्रम किया जाता है जिसमें 51 किलो घी से महायज्ञ किया जाता है।
जहां पर आसपास के कई गांव से एवं राजनीतिक लोग वहां जुड़ते हैं जंगल में बनी इस आश्रम से ही स्वामी जी हिंदुत्व के लिए लगातार ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें इस आश्रम के माध्यम से पिछले 1 साल के अंदर 600 से ज्यादा मुसलमानों ने अपने मूल धर्म में घर वापसी की है और यह सिलसिला लगातार जारी है।
स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया की पूर्व में बहुत ही विपरीत स्थिति में हिंदुत्व का कार्य इस आश्रम के द्वारा किया गया समाजवादी सरकार के समय में हमे साजिश के तहत जेल में डाला गया हमारे ऊपर रासुका तक लगाई है 7 महीने जेल काटने के बाद भी हमने अपने लक्ष्य को नहीं छोड़ा हम लगातार हिंदुत्व के लिए काम करते रहे। जिसकी सराहना पूरे देश में हो रही है हिंदू समाज में हो रही है पड़ोसी देशों तक इस आश्रम द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा हो रही है।
इसी से प्रभावित आज दवा व्यापारियों ने स्वामी यशवीर जी महाराज का महावीर चौक अग्रवाल मार्केट स्थित सुभाष चौहान के कार्यालय पर स्वागत किया एवं हर संभव हर तरह से मदद का भरोसा दिया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने आश्रम से लगातार हो रहे धार्मिक कार्यों के लिए सहयोग राशि दी साथ ही अन्य व्यापारियों से भी आह्वान किया की धर्म के काम में सभी आर्थिक सहयोग करें एवं आश्रम के साथ जुड़कर इस धर्म के काम को बढ़ाने में आगे आएं।
महाराज जी के जो द्वारा जो कार्य किया जा रहा है यह अपनी जान हथेली पर लेकर हिंदुत्व को बचाने के लिए किया जा रहा है इसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं है इसलिए हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है हिंदू समाज की नैतिक जिम्मेदारी है आश्रम को सहयोग करें आपके सहयोग से ही यह कार्य और गति से आगे बढ़ पाएगा साथ ही जो लोग घर वापसी कर रहे हैं इनको सम्मान की दृष्टि से देखें एवं इनको अपने मूल धर्म में स्वीकार करें।