पॉश इलाके में ज्वैलरी की दुकान में लाखों की चोरी, खुलासे के लिए टीमों का किया गठन
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना की ली जानकारी

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बेखौफ बदमाशों ने देर रात एक ज्वैलरी शॉप की दीवार तोड़कर सेंधमारी करते हुए लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी घटना की जानकारी सुबह सवेरा उस समय हुई जब दुकान मालिक दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचा था।बहराल घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार द्वारा पुलिस को दी गई जिस पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए आस-पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
दरअसल सोमवार देर रात नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के वकील रोड पर स्थित अंशुल ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाते हुए अज्ञात बदमाशों ने दुकान की दीवार तोड़ कर सेंधमारी करते हुए दुकान से लगभग 20, 25 लाख रुपए की ज्वैलरी चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी है।घटना की जानकारी उस समय हुई जब सुबह सवेरे पीड़ित दुकानदार अंशुल दुकान खोलने पहुंचा था लेकिन जैसे ही दुकान का शटर उठाया तो दुकान में सारा सामान बिखरा हुआ पाया जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिस पर सीओ मंडी हिमांशु गौरव ने नई मंडी पुलिस के साथ खुद मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच करते हुए आस पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाले।
बताया जा रहा है कि पास ही की एक धर्मशाला में लगे सीसीटीवी कैमरे में देर रात 2:30 बजे तीन युवक जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं इन सीसीटीवी पुटेज को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पीड़ित दुकानदार को मामले के जल्द खुलासे के लिए आश्वासन दिया है।
सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव की माने तो इस घटना के अनावरण के लिए आला अधिकारियों के निर्देशन पर तीन टीमों का गठन किया गया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए जहां सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि थाना नई मंडी क्षेत्र में अंशुल ज्वेलर्स के यहां से चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी पुलिस बल मौके पर है घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है व्यापारी से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है इस घटना में दुकान में पीछे से सेंधमारी कर चोरी की गई है।
व्यापारी द्वारा जो सामान चोरी हुआ है उसके लिस्ट बनाई जा रही है नुकसान कितने का हुआ है उसके बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा।
तो वही पीड़ित दुकानदार अंशुल की माने तो मेरी ज्वेलरी की शॉप है जहां सोना चांदी का सामान चोरी हुआ है सब सामान चोर ले गए हैं लगभग 20, 25, लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है दो सेट सोने के हैं चार सोने के कंगन हैं दो चैन हैं सोने की और जो रिपेयरिंग के लिए आया हुआ था वह भी काफी सामान था।
15-20 किलो चांदी का सामान भी गया है कैमरा सीसीटीवी था मेरी दुकान में पर उसे भी चोरों ने तोड़ रखा है चोर पास की धर्मशाला के सीसीटीवी कैमरे में आए हुए हैं जाते हुए तीन लड़के हैं लगभग 2:30 बजे पुलिस को सूचना दी थी अधिकारी मौके पर आए हैं आश्वासन दिया है कि जल्द चोरी का खुलासा कर देंगे।