Breaking Newsउत्तरप्रदेश

हॉस्पिटल में सफाई कर्मचारी से बलात्कार, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

शहर के भोपा रोड पर बने एक अस्पताल में थे दोनों तैनात

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित नगर के एक प्रतिष्ठित हॉस्पिटल में एक महिला सफाई कर्मी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोप है कि हॉस्पिटल में ही तैनात एक दूसरे समुदाय के सुपरवाइजर ने महिला सफाई कर्मचारी को अस्पताल के कमरे में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया है वहीं पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने तक की भी धमकी और जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया गया है।

 

दरअसल भोपा रोड पर स्थित ईवान हॉस्पिटल में तैनात एक महिला कर्मचारी ने हॉस्पिटल के सुपरवाइजर पर बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए थाना नई मंडी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर पीड़िता की शिकायत मिलने पर पुलिस ने 323, 376, 504, 506, एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल 29 जनवरी दिन रविवार को एक महिला ने थाना नई मंडी कोतवाली में एक शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि प्रार्थीया ईवान अस्पताल भोपा रोड में सफाई कर्मी है 29 जनवरी 2022 को समय करीब शाम 8 बजे प्रार्थीया अपना काम रोज की तरह कर रही थी।

जब प्रार्थीया नीचे से ऊपर लिफ्ट मे काम करने के लिये जा रही थी तो तभी लिफ्ट के अन्दर साथ मे खडे जावेद निवासी खालापार जो ईवान अस्पताल में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है ने प्रार्थीया को अन्दर कमरे मे फिनाईल उठाने के लिये बोला।

जब प्रार्थीया कमरे के अन्दर फिनाईल उठाने के लिये गई तो जावेद भी पीछे आ गया और आते ही अन्दर कुन्डा बन्द कर लिया और सबसे पहले प्रार्थीया का मोबाईल अपने कब्जे में लिया उसके बाद जावेद ने प्रार्थीया के साथ छेडछाड करनी शुरू कर दी विरोध करने पर प्रार्थीया के साथ मारपीट की गई तथा प्रार्थीया के मुँह को हाथ से दबा दिया जिससे प्रार्थीया बेहोश हो गयी।

उसके बाद जावेद ने प्रार्थीया के साथ बलात्कार किया प्रार्थीया को कुछ होश आया तो प्रार्थीया चिल्लाई जिसकी आवाज सुनकर अस्पताल मे काम करने वाले अन्य कर्मचारी मोके पर दौड़ पड़े काफी देर के बाद जावेद ने अन्दर से कुन्डा खोला और बाहर निकल आया उक्त जावेद कमरे के अन्दर से बाहर निकलकर विडियो फुटेज में भी साफ दिख दे रहा है।

पीड़िता के अनुसार जावेद लगातार प्रार्थीया को जान से मार डालने की धमकी दे रहा था तथा धमकी दे रहा था कि तुम हमारा कुछ बिगाड नही पाओगी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और कहा की यदि तुम पुलिस में शिकायत करोगी तो तुम्हारे लडके को जान से मार देंगे। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button