Breaking Newsउत्तरप्रदेश

नारी स्वावलम्बन के अन्तर्गत नगर पंचायत बुढाना के सभागार में हुई गोष्ठी व अभिनन्दन

खबर वाणी संवाददाता

मुज़फ्फरनगर। बुढ़ाना मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलम्बन के अन्तर्गत नगर पंचायत बुढाना के सभागार में आज शुक्रवार के दिन एक गोष्ठी एवं भव्य अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नगर पंचायत कार्यालय बुढाना के सभागार में अध्यक्ष नगर पंचायत बुढाना श्रीमती बाला त्यागी के नेतृत्व एवं अधिशासी अधिकारी ओम गिरी के निर्देशन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं व महिलाओं को सामाजिक कुरीतियों को हटाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के सम्बन्ध में शारीरिक विभिन्नता, लिंग भेद संबंधित मुद्दो, किशोर, बालक और बालिकाओं को सही मार्गदर्शन, बढते मनोरोग एवं उनके समाधान के लिए व हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिये जागरूक करने के लिए व पुलिस एवं कानूनी सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया। गुड टच और बैड टच की जानकारी के लिए कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार न सहने के लिए विस्तार से समझाया गया। इस अवसर पर अपने अपने वार्डों में विकास के लिये तत्पर रहने वाली महिला सभासदों अल्पना त्यागी, सुदेश प्रजापति, सुनीता देवी, सन्तोष देवी, मेहराज कुरैशी, उमा शर्मा और सुमन सिंह को शॉल भेंट कर एवं फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिलाओं एवं बालिकाओं के लिये विशेष कार्य करने वाली छात्राओं और बालिकाओं रिचा विश्वकर्मा, मानवी भूटानी, हिमानी सैनी, अंशुल, दीपांशी और पारूल को फूल माला पहनाकर एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला शक्ति के रूप में नगर पंचायत बुढाना के अध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाली बाला त्यागी को भी पगडी पहनाकर एवं पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभासद योगेन्द्र त्यागी, राम नरेश कुमार, राशिद मंसूरी, राशिद कुरैशी, सलीम कुरैशी, कुलदीप बागडी, संगीत गर्ग, इरशाद अहमद, मुकेश शर्मा, राशिद अजीम, समाजसेवी प्रवेश त्यागी, प्रवीण कुमार, योगेश प्रजापति, नौशाद पहलवान, अजीत सिंह, नितिन शर्मा, सतीश पंवार, दिनेश त्यागी, सुधीर कुमार, शाहआलम, सुमित शर्मा, सचिन गोयल और सचिन कोरी सहित नगर पंचायत बुढाना का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर राजीव कुमार बॉण्ड एम्बेसडर एवं मिशन शक्ति चैम्पियन बुढाना द्वारा किया गया। अंत में ओम गिरि अधिशासी अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त किया गया एवं इस अभियान में सभी से सहयोग देने की अपील की गई।

Related Articles

Back to top button