मुजफ्फरनगर में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे रिंग रोड का केंद्रीय मंत्री ने किया निरीक्षण, 2 नेशनल हाईवे को जोड़ेगा बनने वाला रिंग रोड
स्थानीय सहित दूर -दराज से आने वाले लोगों को भी जाम से मिलेगी मुक्ति :- डॉक्टर संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे रिंग रोड का आज केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान सहित नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों ने निरीक्षण किया है निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री ने हाईवे बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों को को अंडर पास सहित कार्य में तेजी लाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए है मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे 58 और पानीपत -खटीमा राजमार्ग को जुड़ेगा शहर के बाहर बन रहा रिंग रोड शहर की जनता सहित बाहर से आने जाने वाले लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरनगर से सांसद एवं केंद्र में मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों के साथ मुजफ्फरनगर के वहलना चौक से लेकर पानीपत – खटीमा राजमार्ग पर स्थित गांव पिन्ना तक बन रहे शहर के रिंग रोड का निरीक्षण किया है केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान के साथ कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
बता दे मुजफ्फरनगर के रास्ते हरिद्वार ,पानीपत ,मेरठ, दिल्ली और बिजनोर की तरफ जाने वाले लोगों को शहर में ऐंट्री होते ही भीषण जाम से दो चार होना पड़ता था जिसके चलते मुजफ्फरनगर से सांसद एंव केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के अथक प्रयास पर सड़क एंव जहाज रानी मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मुजफ्फरनगर के नेशनल हाईवे 58 पर कई ओवर ब्रिजों का निर्माण और पानीपत खटीमा राजमार्ग को नेशनल हाईवे घोषित करने के साथ ही इसके निर्माण की स्वीकृति दी गई थी।
जिस पर जोरों शोरों से काम भी चल रहा है यही नहीं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के अथक प्रयास पर मुजफ्फरनगर के शहरी क्षेत्र से बाहर पूरे सर्किल में एक रिंग रोड बनाए जाने का भी प्रस्ताव दिया गया था जिसको मान्य मंत्री नितिन गडकरी द्वारा पास करा बनाए जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे जिस पर भी अब जोर शोर से काम चल रहा है।
इसी रिंग रोड का आज केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया है यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि बहुत जल्द मुजफ्फरनगर वासियों सहित दूर दराज से आने वाले लोगों को यहां लगने वाले जाम से मुक्ति मिलने वाली है।
पानीपत – शामली की तरफ से आने वाले लोगों को पीनना बाईपास से ही शहर में बिना एंट्री किए हरिद्वार और दिल्ली की तरफ बाहर से ही निकल जाने में आसानी हुआ करेगी तो वहीं पानीपत से बिजनौर और खटीमा जाने वाले लोगों को भी बिना शहर में प्रवेश किए ही आसानी से मुजफ्फरनगर से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले इस रिंग रोड को तैयार कर जनता के लिए जल्द ही खोल दिया जायेगा उन्होंने बताया कि मेरे कार्यकाल के दौरान मेरठ से करनाल तक नेशनल हाईवे, मुजफ्फरनगर- दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे, पानीपत -खटीमा राज मार्ग नेशनल हाईवे की सौगात मिली है जल्द ही अंबाला से मुजफ्फरनगर शहर के बीच से निकलकर मेरठ और आगे गंगा एक्सप्रेसवे वाले एक और नेशनल हाईवे की सौगात जल्द ही मिलने जा रही है।