Breaking Newsउत्तरप्रदेश

आवारा गोवंशों की दुर्दशा, होने लगे अपरहण, मारुति कार में डालकर ले गए अपरहणकर्ता CCTV में हुए कैद, वीडियो वायरल

पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी कई टीमो का किया गया

खबर वाणी संवाददाता

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आवारा गौवंशों की दुर्दशाएं लगातार हो रही हैं कहीं आवारा गोवंश को कुत्ते नोच खा रहे हैं तो कहीं भूख प्यास से तड़प कर इनकी मौत हो रही है,इससे भी ज्यादा मामला ये है की अब आवारा गोवंशों के अपहरण भी होने लगे हैं ,ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कार सवार दो गौवंश चोर देर रात के अंधेरे में 1 गौवंश ( बछड़े ) को मारुती कार में जबरदस्ती डालकर ले जाते हुए साफ नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह घटना सोमवार देर रात उस समय की है जब सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे उसी दौरान एक मारुती कार सवार गौवंश चोर एक कॉलोनी में आवारा घूम रहे 1 गौवंश ( बछड़े ) को जबरदस्ती पकड़ कर अपनी गाड़ी में डालकर बेखौफ होकर फरार हो गए। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस अधिकारियों ने भी इसमें कार्रवाई की बात कही है जिसके चलते कई टीमों का गठन कर मामले के खुलासे के लिए लगाया गया है।

दरअसल आपको बता दें कि सोमवार देर रात नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की भरतियां कॉलोनी का है जहाँ मारुती कार सवार 2 गौवंश चोर कॉलोनी में घूम रहे 1 आवारा गौवंश ( बछड़े ) को जबरदस्ती पकड़कर अपने गाड़ी में डालकर रफूचक्कर हो जाते हैं। लेकिन इन गौवंश चोरों को यह नहीं मालूम था कि उनकी ये यह करतूत पास ही के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।

गौवंश चोरी की घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस भी हरकत में आ गई है और आला अधिकारियों के निर्देशन पर इस मामले में तुरंत दो टीमों को गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन गौवंश चोरों की धरपकड़ के प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिए है।

इस घटना के बारे में जहाँ जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि थाना नई मंडी क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसका संज्ञान ले लिया गया है जिसमें 1 गोवंश को दो व्यक्ति गाड़ी में डालकर लेकर जा रहे हैं इस वीडियो की जांच की जा रही है इसके अनावरण हेतु दो टीमों का गठन कर दिया गया है जल्दी ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी।

तो वही मामले में स्थानीय निवासी बृजेश कुमार मित्तल की माने तो हमें तो इसकी जानकारी नहीं हुई हमारे जो पड़ोसी हैं टीटू सैनी यह सुबह आए दो पुलिस वाले भी आए थे फिर हमने अपने सीसीटीवी की फुटेज देखी उसमें देखा तो एक कार आकर खड़ी हुई और उसमें से दो आदमी उतरे और एक बछड़ा गोवंश था उसे अपनी गाड़ी में डाल लिया इसके बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी दी गई सीओ साहब ने इसका संज्ञान लेते हुए इसकी जांच के लिए टीमों को गठित कर दिया है।

पहले यहां तीन चार बछड़े घूमते थे आज एक भी नहीं है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि यह लोग पहले से इस काम को करते आ रहे हैं अगर यहां स्ट्रीट लाइट सही होती है तो गाड़ी का नंबर भी साफ पढ़ा जा सकता था यहाँ क्लोनी में पुलिस इतनी सक्रिय नहीं है हम चाहते हैं कि पुलिस भी सक्रिय रहे ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो यह तो हमारे पूजनीय गोवंश की घटना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button