ओवर लोडिंग वाहन दे रहे हादसों को दावत, चौकी पर नही एक भी पुलिस कर्मी तैनात
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटनाएं

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर। जिले में थाना सिखेड़ा अंतर्गत चौधरी चरण सिंह कांवर्ड पटरी गंग नहर पर पुलिस की नाक के नीचे ओवरलोडिंग का खुला खेल चल रहा है।हम बात नेशनल हाईवे सहित संपर्क मार्गों की कर रहे है। यहां सभी मार्गो से खुलेआम ओवरलोडिंग वाहनों को ले जाकर पुलिस की तमाम चेकिंग को पोल खोली जा रही है।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह एक भारी-भरकम ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली नए बन रहे पानीपत- खटीमा राजमार्ग से गुजर रहा है, जहां दुपहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन चालक इससे बचने को ईश्वर को याद कर इधर-उधर दौड़ रहे हैं।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं लापरवाही का आलम की किस तरह ट्रैक्टर चालक से ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली किसी भी हद तक नहीं संभल रही। यही नहीं तमाम चेकिंग का दम भरने वाली स्थानीय पुलिस भी खुद यहां मौके से नदारद है गंग नहर पटरी पर बनी सिखेड़ा थाने की चौकी पर एक भी सिपाही मौजूद नहीं है।
ईश्वर ना करें अगर यहां कोई सड़क हादसा हो जाए तो आखिर पूरे मामले का जिम्मेदार कौन होगा?
पानीपत खटीमा राजमार्ग पर इस तरह ओवरलोड वाहन क्या थाना सिखेड़ा पुलिस को दिखाई नहीं दे रहे या यूं कहें कि देखने के बाद भी सिखेड़ा पुलिस अनजान बनी हुई है।