वर्चस्व को लेकर दो गुटों में आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी, दो लोग घायल

खबर वाणी संवाददाता
बगहा। बड़ी ख़बर बगहा से है जहां आपसी रंजिश में हुई गोलीबारी में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा भी बरामद किया है। घटना चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव की है। पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुटी है। दरअसल वर्चस्व को लेकर चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हूआ गांव में गोलीबारी की घटना हुई है। बताया जा रहा है की आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी हुई है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया की कोल्हूआ चौतरवा में कोल्हूआ निवासी फैयाज शाह एवं मेराज खान के बीच आपसी गुटबंदी को लेकर गोली चलने की सूचना मिली।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की दोनों घायल युवकों की खोजबीन भी की जा रही है की उनका इलाज कहां चल रहा है। साथ ही साथ इस मामले में उनके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
इधर गांव में मेराज व फैयाज गुट द्वारा एक दूसरे पर गोली चलाने की चर्चा जोरों पर है। अभी तक दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक मेराज़ खान ने फ़ैयाज़ शाह पर दो गोली चलाई औऱ फ़िर ख़ुद अपने पैर में गोली मार लिया है। चौतरवा थानाध्यक्ष ने सुरेश यादव ने बताया की अभी किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है। बावजूद सूचना मिलने के बाद पुलिस इस मामले को लेकर गंभीरता से जांच कर रही है।
बता दें की इसमें से एक आरोपी फैयाज शाह चर्चित कांग्रेसी नेता फखरुद्दीन खां की हत्या का अभियुक्त भी रह चुका है। इससे पूर्व भी मेराज व लकड़ू के द्वारा फैयाज पर फायरिंग का मामला सामने आया था। जिस मामले में मेराज को जेल की हवा खानी पड़ी थी। हालांकि मेराज का एक साथी लकडू विगत कुछ महीनो से रहस्यमयी ढंग से गायब है। जिसको लेकर लकडु की पत्नी के द्वारा फैयाज पर लकडू को गायब कर हत्या करने का एफआईआर दर्ज कराया गया है। जिसमें पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
ऐसे में आशंका जताई जा रही है की इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में फिर झगड़ा हुआ और गोली चलने की घटना घटी है। इधर फ़ैयाज़ शाह गम्भीर हालत में PMCH पटना के लिए रेफर कर दिया गया है जबकि मेराज़ खान GMCH बेतिया में इलाजरत है।