कड़ाके की ठंड में भी BLO बूथों पर नए मतदाताओं को निर्भीक होकर निष्पक्ष चुनाव में भाग लेने की दिला रहे शपथ

खबर वाणी संवाददाता
बगहा। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जहां एक ओर कड़ाके की ठंड में भी BLO बूथों पर नए मतदाताओं को निर्भीक होकर निष्पक्ष चुनाव में भाग लेने की शपथ दिलाते नज़र आये वहीं बगहा में तैनात महिला आईएएस डॉ अनुपमा सिंह ने सरकारी कर्मचारियों के साथ साथ पुलिस जवानों औऱ पारा मिलिट्री फ़ोर्स व स्कूली छात्रों को ऐतिहासिक कचहरी मैदान में नेशनल वोटर डे पर मताधिकार को लेकर शपथ दिलाई।
दरअसल 25 जनवरी 1950 को स्वतंत्र भारत में निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी तब से गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले राष्ट्रपति मतदाता दिवस मनाया जाता है हालांकि स्थापना के बाद राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2011 से देशभर में मनाया जाता है जिसका आज 14 वां साल है तो वहीं भारतीय गणतंत्र दिवस के 75 साल पूरे होने पर प्रशासन अलर्ट मोड में है । लिहाजा सरहद की सुरक्षा के मद्देनजर इंडो नेपाल सीमा पर वाल्मिकीनगर में SSB औऱ जिला प्रशासन की ओर से लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग कर वाल्मीकि टाईगर रिज़र्व के खुले जंगलों व नदी के रास्तों समेत नेपाल और यूपी बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है।
स्कूली बच्चों के हौसला अफजाई के लिए एक ओर पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता व ड्रेस कम्पटीशन के अलावा झांकी की प्रस्तुति को लेकर उप जिलाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह के साथ पूरा प्रशासनिक अमला आयोजन को सफ़ल बनाने में जुटा है तो वहीं चप्पे चप्पे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व सेना के जवानों ने निगरानी व गहन तलाशी अभियान चलाया है ताक़ि राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जा सकें।