बिहार में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया

खबर वाणी संवाददाता
नालन्दा। बिहार में चल रहे राजनीतिक उथल-पुथल के बीच नालंदा के सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने नीतीश कुमार पर भरोसा जताया हैं, कहा कि नीतीश कुमार का फैसला सर्वमान्य। सांसद ने कहा कि सरकार गिरने और बीजेपी में जाने को लेकर कोई औपचारिक सूचना नहीं है। जब सूचना मिलेगी तो मीडिया से साझा किया जायेगा। कहा कि नीतीश कुमार का जो भी फैसला आएगा वह पार्टी के लोगों के लिये सर्वमान्य हमेशा उन्होंने कोई भी फैसला पार्टी हित के लिए लिए है।
नीतीश कुमार का अपना एक एजेंडा है, पहले भी हमलोग बीजेपी के साथ एनडीए में रहे है। लालू के साथ भी रहे हैं,उन्होंने कहा नीतीश कुमार का जो प्रोग्राम है और वे चाहते है और उनका उस प्रोग्राम को जो मानते हैं उसके साथ रहते है। INDIA गठबंधन की नींव नीतीश कुमार ने ही रखा,लेकिन कुछ लोग इधर उधर बोल रहे है,नीतीश कुमार जी ने तो भरपूर प्रयास किये ही हैं।