Breaking Newsउत्तरप्रदेश

शबे बारात के संबंध में कुल हिंद जमी अतुल आवाम के पदाधिकारी ने शहर काजी के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

खबर वाणी संवाददाता 

कानपुर। कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमंडल शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा जिसमें कहा गया इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार शबे बारात दिनांक 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को है! इस दिन इस्लाम धर्म के मानने वाले कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फूल खुशबू डालकर खुदा से मृत आत्मा की शांति एवं अपने परिवार जनों के लिए दुआएं करते हैं यह सिलसिला शहर भर के विभिन्न कब्रिस्तानों में और दरगाहों पर पूरी रात जारी रहता है।

इसी के साथ लोग रात भर जाग कर मस्जिदों में इबादत करते हैं और सुबह यानी सोमवार रोजा रखते हैं बताना यह है कि यूं तो शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मुस्लिम कब्रिस्तान हैं जैसे कर्नलगंज बकर मंडी चौराहा, लकड़ मंडी, ईदगाह कॉलोनी बेनाझाबर, बाबू पुरवा, मछरिया जूही लाल कॉलोनी, रावतपुर कल्याणपुर, जाजमऊ ओम पुरवा आदि आदि! लेकिन शहर के बड़े कब्रिस्तान थाना कर्नलगंज एवं थाना बजरिया के अंतर्गत आते हैं जहां लाखों की संख्या में मुसलमान पहुंचते हैं।

कि इस दिन विभिन्न कब्रिस्तानों में एवं दरगाहों और मस्जिदों के आसपास साफ सफाई की उचित व्यवस्था कराई जाए साथ ही जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं वक्फ निरीक्षक कानपुर द्वारा कब्रिस्तानों का सर्वे कराकर सही स्थिति स्पष्ट करने हेतु निर्देश देने की कृपा करें ताकि कब्रिस्तानों को कब्जा मुक्त कराया जा सके!यह की कब्रिस्तान तक जाने वाले मार्गों पर जहां कहीं गड्डे जल भराव की समस्या है उसे समय रहते देख लिया जाए साथ ही मार्ग प्रकाश की व्यवस्था एवं ट्रैफिक की व्यवस्था देखा जाना अति आवश्यक है।

इस मौके पर मुख्य रूप से मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही,शहर काजी कानपुर नगर कारी सगीर आलम हबीबी, नायब शहर काजी कानपुर नगर, महबूब आलम खान महामंत्री जमीअतुल आवाम, इस्लाम खान आजाद कारी अब्दुल मुत्तलिब कादरी मौलाना असगर अली यार अल्वी हाफिज अब्दुल रहीम डॉक्टर निसार अहमद सिद्दीकी मौलाना रजी शाहनवाज कादरी मोहम्मद सरताज हाशिम रिजवी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button