अचानक कई दुकानों में लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी, दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन एरिया के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब शिव चौक चौराहे के पास एक बिल्डिंग के बेसमेंट में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। बेसमेंट में बनी कई दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, बेसमेंट में एक पेंट्स की दुकान को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। किसी दुकान में जीव-जंतुओ रखा हुआ था, दमकल कर्मियों ने कई जीव जंतुओं को सुरक्षित बाहर भी निकाला है।
बता दे कि शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो शिव चौक के पास बेसमेंट में करीब 1:30 बजे अचानक आग लग गई। गाजियाबाद दमकल विभाग को आग की सूचना करीब 1:50 बजे पर सूचना मिली, गाजियाबाद दमकल विभाग सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर रवाना हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर दो गाड़ियों को रवाना किया। दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, बेसमेंट में बने दुकानों में लगी आग के कारण आसपास के इलाके में धुआं ही धुआं दिखाई देना लगा।
गाज़ियाबाद के सीएफओ राहुल पॉल ने बताया कि गाजियाबाद दमकल विभाग आग की 13:50 पर प्राप्त हुई, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अनेक दमकल की गाड़ियाँ तैनात की गईं। आग लगने के बाद बिल्डिंग को पूरी तरह से खाली कराया गया और आग बुझाने में पर्याप्त प्रयास किए गए। आग लगने के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है, जांच के बाद ही आग लगने के मुख्य कारणों का पता चल पाएगा।