विद्युत लाइन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, इलाके में फैली सनसनी

खबर वाणी संवाददाता
गाजियाबाद /मसूरी।विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौत की घटना इलाके में आग की तरह फैल गई। गांव नहाल में मौत की घटना की सूचना मिलते ही मौके सैकड़ो ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, उधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा तो वही बताया जा रहा है कि युवक के साथ तीन से चार लोग भी थे गनीमत रही की वे बाल बाल बच गए मोके पर पहुंचे ग्रामीणों सहित ग्राम प्रधान ने मामले में विधुत विभाग की लापरवाही बताई है।
खबर यूपी के जनपद गाजियाबाद से है जहां गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है यहां थाना मसूरी अंतर्गत गांव नाहल स्थित रेलवे पुल के पास विधुत लाइन की चपेट में आने से एक युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके साथ तीन चार लोग बाल बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही मोके पर सेंकडो ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई तो वहीं ग्राम प्रधान की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल सहित यूपी 112 डायल भी पहुंच गई जहां किसी तरह विधुत शट डाउन कराया गया तो वहीं मृतक युवक के शव् को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु मोर्चरी भेजा गया।
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान नाहल ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां बिजली के तार मुख्य रास्ते पर काफी समय से लटके हुए थे विद्युत विभाग को कई बार इसकी शिकायत भी की गई थी ग्रामीणों ने बताया कि यहां पहले भी एक हादसे में दो भैंस की भी मौत हो चुकी है। और आज यह घटना घट चुकी इस घटना में इस युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक बुजुर्ग भी इसमें घायल है और तीन अन्य युवक भी बाल बाल बच गए हैं यह विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है कहीं ना कहीं योगी सरकार एवं गाजियाबाद प्रशासन को विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।