Breaking Newsउत्तरप्रदेशदिल्ली NCR

हाशिम बाबा गैंग के दो शातिर बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली स्पेशल सेल, UP STF व खतौली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

यूपी के मुजफ्फरनगर में स्थित खतौली इलाके में मुठभेड़ के बाद किये दोनों बदमाश गिरफ्तार ,पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन अवैध पिस्टल,9 जिंदा व् 4 खोका कारतूस सहित एक चोरी की कार भी बरामद पकड़े गए दोनों बदमाश दिल्ली के निवासी और शातिर अपराधी बताये जा रहे हैं।

खबर वाणी / भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर / खतौली। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर से हैं जहां दिन निकलते ही दिल्ली पुलिस एवं यूपी एसटीएफ मेरठ की टीम सहित खतौली पुलिस द्वारा संयुक्त ऑपरेशन में हाशिम बाबा गैंग के दो शातिर गुर्गों अनस और असद को मुज़फ्फरनगर के खतौली इलाके में गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों शातिर बदमाशों के कब्जे से अवैध पिस्टलें जिन्दा व् खोका कारतूस सहित एक चोरी की कार भी बरामद की गई है पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट सहित हत्या व हत्या के प्रयास एवं अन्य गंभीर मामले दर्ज बताये जा रहे हैं पुलिस ने जहां घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं उनके अन्य मामलों की भी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर जनपद के थाना खतौली अंतर्गत नेशनल हाईवे 58 पर स्थित भैंसी कट के पास का बताया जा रहा है जहां दिन निकलते ही करीब 4:00 बजे हाशिम गैंग के शातिर बदमाशों का पीछा दिल्ली की स्पेशल सेल ,मेरठ की STF टीम कर रही थी बदमाशों की घेराबंदी के लिए उक्त टीमों द्वारा थाना खतौली पुलिस की भी मदद ली गई और हाईवे पर बदमाशों की घेराबंदी के लिए पुलिस को लगाया गया जहां बदमाशों की सूचना मिलते ही खतौली पुलिस भी भैंसी कट के पास पहुंची और बदमाशों की तलाश में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग एंव तलाशी अभियान में लग गई।

उधर दिल्ली पुलिस एंव मेरठ STF टीम लगातार बदमाशों के पीछे लगी हुई थी टीम को बताया गया कि हाशिम बाबा गैंग का एक वांछित अभियुक्त अनस, जो शातिर शार्प शूटर है, अपने अन्य साथी असद के साथ दिल्ली गाजियाबाद होते हुए मेरठ मु0 नगर के रास्ते दिल्ली-हरिद्वार राजमार्ग पर भाग रहे है जिसमे टीम द्वारा दोनों बदमाशो का पीछा किया और सुबह लगभग 4 बजे खतौली पुलिस के सहयोग से दोनों बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारीयों ने बताया की कुल आठ राउंड फायरिंग हुई, जिसमे 4 राउंड आरोपियों द्वारा और 4 राउंड पुलिस टीम द्वारा किये गए इस कार्यवाही में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

• पकड़े गए दोनों बदमाशों की शिनाख्त…                                                                                        ★ 1. अनस खान (उम्र 18 वर्ष) पुत्र अफसर खान निवासी सी-216, तीसरी मंजिल, गली नंबर 8, चौहान बांगर, दिल्ली 

★ 2. असद अमीन (उम्र 21 वर्ष) पुत्र बाबूद्दीन निवासी सी-23/11, गली नंबर 4, चौहान बांगर, ब्रह्मपुरी, दिल्ली निवासी के रूप में हुई है।

यहां सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से तीन पिस्टल,9 जिन्दा व् 4 खोका कारतूस सहित एक चोरी की कार भी बरामद की गई है दोनों बदमाश शातिर हाशिम बाबा गैंग के सक्रीय सदस्य बताये जा रहे है।

सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाशों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न इलाकों में आर्म्स एक्ट सहित हत्या व हत्या के प्रयास सहित विभिन्न गंभीर मामले दर्ज बताये जा रहे हैं फिलहाल पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है तो वहीं उनके अन्य मामलों की भी जांच पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button