Breaking Newsउत्तरप्रदेश

लाखों का कर्जा होने के चलते जिला छोड़ भागे थे व्यापारी/भाजपा नेता राजेश संगल

बुढ़ाना पुलिस एवं SOG ने अथक प्रयास कड़ी मेहनत से यूपी के अयोध्या से किया बरामद

खबर वाणी / भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर/बुढ़ाना। उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र से चार दिन पूर्व गायब हुए व्यापारी एवं भाजपा नेता राजेश संगल को थाना बुढ़ाना पुलिस एवं एसओजी की टीम ने यूपी के अयोध्या से बरामद कर लिया है ।आज पुलिस लाइन में हुई प्रेस वार्ता के दौरान एसपी देहात आदित्य बंसल ने मामले का खुलासा कर दिया है एसपी देहात आदित्य बंसल की माने तो व्यापारी एवं भाजपा नेता राजेश संगल के ऊपर लाखों का कर्जा हो गया था जिस कारण वे दिमागी तौर पर डिप्रेशन में आकर जिला छोड़ यहां से भाग गए थे थाना बुढ़ाना पुलिस एवं एसओजी की कड़ी मेहनत अथक प्रयास से व्यापारी एवं भाजपा नेता राजेश संगल को बरामद कर लिया है आज उन्हें उनके पारिवारिक जनों को सुपुर्द कर दिया गया है।

दरअसल पूरा मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मुख्य कसबे का है जहां के व्यापारी एंव भाजपा नेता राजेश संगल बीते 4 दिन से लापता हो गए थे जिसके चलते गुमशुदा की तलाश व सकुशल बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्र्तगत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में एसओजी व थाना बुढाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा व्यापारी को जनपद अयोध्या से सकुशल बरामद कर लिया है।

एस पी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि दिनांक 01.10.2024 को अभिषेक संगल पुत्र राजीव संगल निवासी कस्बा व थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि राजेश संगल दिनांक 01.10.2024 की सुबह 11:30 बजे घर से दुकान के लिए निकले थे जो दुकान नहीं पहुंचे है।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु उच्च्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे एसओजी व गठित टीम द्वारा सर्विलांस की टीम की सहायता से सीसीटीवी कैमरो खंगाले गए। जिससे पता चला की गुमशुदा व्यापारी राजेश संगल ग्राम मंदवाडा, लोई, फुगाना शामली बाईपास, कांधला आदि स्थानों पर मोटर साईकिल पर जाता हुआ दिखाई दिया गुमशुदा द्वारा भ्रमित करने के उद्देश्य से अपने मोबाइल फोन को हबीबपुर के जंगलो में फेंक दिया गया तथा अपने जूते बदलकर चप्पल पहन ली गयी जो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में भी दिखाई दिया है।

एस पी देहात ने बताया की गुमशुदा द्वारा रास्ता बदल-बदल कर अपने चेहरे पर मास्क लगाकर स्वयं मोटर साईकिल चलाकर भ्रमित करने के उद्देश्य से सीसीटीवी फुटेज में घूमता दिखाई दिया जिससे यह स्पष्ट हुआ कि गुमशुदा के साथ कोई अपराधिक घटना होना नही पाया गया है गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद गुमशुदा को यूपी के अयोध्या से सकुशल बरामद किया गया है।

★ गुमशुदा व्यापारी/भाजपा नेता का नाम व पता…

• 1. राजेश संगल पुत्र इंदर संगल निवासी कस्बा व थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।

 

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि पूछताछ में राजेश संगल ने बताया कि मेरे ऊपर लोगो का काफी कर्जा था, जिसे में चुका नही पा रहा था मैनें लोगो से ब्याज पर पैसा लेकर 01 प्लॉट खरीदा था जिसके पैसे मैं दूसरे लोगो से ब्याज पर लेकर देता रहा जिस कारण मेरे ऊपर और ज्यादा कर्ज हो गया।

पैसे चुकाने से बचने के लिए में दिनांक 01.10.2024 को अपने घर से दुकान जाने के लिए कहकर निकला था लेकिन मै दुकान पर न जाकर मंदवाडा हबीबपुर फगाना शामली होते हुए कांधला पहुंचा मैने भ्रमित करने के उद्देश्य से अपना मोबाइल फोन हबीबपुर ईख के खेत में फेंक दिया था तथा जूते बदलकर चप्पल पहन ली थी तथा पूरा दिन कांधला, शामली के आस-पास घूमता रहा और शाम को भभीसा चौकी के पास मोटर साइकिल खड़ी कर दी जिससे पुलिस व अन्य लोगो को लगे कि मेरे साथ कोई अनहोनी घटना हुई है।

उसके बाद मै रात्रि में बस से कांधला से मुजफ्फरनगर और वहां से हरिद्वार पहुंच गया, जहां मै रात भर धर्मशाला मे रूका तथा सुबह बस से लखनऊ निकल गया अगले दिन सुबह लखनऊ से बस पकड कर अयोध्या पहुंच गया जहां मै धर्मशाला मे रूका।

• गुमशुदा को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम में…

 

• 1. निरीक्षक सुभाष अत्री प्रभारी एसओजी जनपद मुजफ्फरनगर।

 

• 2. थाना प्रभारी आनन्द देव मिश्र थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर उपनिरीक्षक ललित कसाना, उप निरीक्षक (प्रशिक्षु) नवीन, उ०नि० अजय कुमार गौड एसओजी, हेड कांस्टेबिल रोहताश एसपी ग्रामीण पेशी, जितेन्द्र सिंह एसओजी, चालक अमरदीप एसओजी, जोगेन्द्र कसाना एसओजी, राहुल सिरोही सर्विलांस सेल, सुनील कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगरा, निर्वेत सिंह थाना बुढ़ाना, कांस्टेबिल नकुल कुमार, मोहित कुमार थाना बुढ़ाना, इस्फाक थाना बुढ़ाना, ललित पायल एसओजी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button