Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

सूचना का अधिकार स्थापना दिवस मनाया

खबर वाणी संवाददाता 

गाजियाबाद। सूचना का अधिकार का स्थापना दिवस आज दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को मेरठ मंडल के अध्यक्ष आर के गर्ग के कार्यालय पर मनाया गया शाम 5 बजे गुलमोहर एनक्लेव स्थित उनके कार्यालय पर आरटीआई कार्यकर्ता एकत्रित हुए। इस अवसर पर आर के गर्ग ने कहा कि भारत सरकार द्वारा 15 जून 2005 को संसद में कानून बनाकर सूचना का अधिकार अधिनियम कानून को पारित कराया था।

इसके बाद 12 अक्टूबर 2005 को प्रभावी हुआ इस लिए आज के दिन स्थापना दिवस मनाया जाता है उन्होंने कहा सरकार द्वारा उस समय दी गई यह सौगात भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में कारगर साबित हुई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से देखने मे आया है कि आरटीआई कार्यकर्ताओं को धमकाने के मामले सामने आए हैं।

इसीलिए आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा के लिए वर्तमान सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए। इस मौके पर गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष अजीत निगम, सचिव यशु गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, कृष्णेन्दु गुप्ता, रानी शर्मा, विक्रम सिंह, श्रवण कुमार गौरव बंसल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button