Breaking Newsउत्तरप्रदेश

व्यापारी नेता ने रामनवमी पर 2100 कन्याओं को जिमाया, उपहार भी किये वितरित

खबर वाणी संवाददाता 

बुलंदशहर/जहांगीराबाद। प्रमुख उद्यमी एवं व्यापारी नेता सोनू पाठक ने शारदीय नवरात्रि की नवमी के अवसर पर नगर के टाउन स्कूल स्थित अपने आवास पर 2100 कन्या लांगुरो को हलवा पुरी का भोग लगाकर जिमाया। इस अवसर पर व्यापारी ने सभी कन्या एवं लंगूरों को उपहार में शिक्षण सामग्री आदि भेंट की।

इस अवसर पर व्यापारी नेता ने कन्याओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया साथ ही उन्होंने सभी कन्या लांगुरो को उपहार रूप मे बैग एवं खाद्य सामग्री आदि समेत शिक्षण सामग्री भी भेंट की। व्यापारी नेता कहा कि धरती पर बच्चों के रूप में ही भगवान विद्यमान है।

व्यापारी नेता एवं उद्यमी सोनू पाठक ने सबसे पहले अपने आवास पर मां दुर्गा के नौवें दिन सिद्धिदात्री माता की पूजा-अर्चना की और मां दुर्गा से लोक कल्याण की आराधना की। इस अवसर पर उन्होंने सभी कन्या और लंगूराओं को जिमाकर माता रानी से समस्त विश्व में सुख शांति की कामना भी की।

इस मौके पर जयेश अग्रवाल, नवीन बंसल, लव चड्ढा, हरीश सिसोदिया, धन्नू राजोरा, अजय कौशिक, नीतू पाठक, राजा बाबू आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button