भूमाफियाओं -कब्जाधारियों पर नही हो रही कोई कार्यवाही, किसान सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर योगी सरकार से लगा रहे न्याय की गुहार…
आरोपी धरने प्रदर्शन की आड़ में अधिकारीयों पर बनाता है दबाव

खबर वाणी भगत सिंह
मुजफ्फरनगर खतौली/रतनपुरी। खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र से है जहां थाना रतनपुरी क्षेत्र के रतनपुरी गांव के कुछ किसानों ने अपने-अपने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। इन पीड़ित किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन गांव के ही एक किसान संगठन से जुड़े नेता ने जबरन कब्जाई हुई है पीड़ित किसान स्थानीय पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर जिले स्तर के अधिकारियों तक के चक्कर लगा चुके हैं।
जिले में स्थानीय से लेकर आलाधिकारी तक नही सुन रहे पीड़ितों का हाल, एक किसान संघठन के नेता पर जमीन कब्जाने का आरोप लग रहा है, आरोपी धरने प्रदर्शन की आड़ में अधिकारीयों पर दबाव बनाता है, और जानकारी मिली है कि आरोपी थाने का हिस्टीशीटर भी बताया जा रहा है। पीड़ितों की अधिकारी भी नही सुन रहे।
थाना समाधान दिवस, तहसील समाधान दिवस आदि जगहों पर तमाम प्रार्थना पत्र और तहरीर देने के बाद भी जब कार्यवाही नहीं हो रही तो अब पीड़ित किसान वीडियो वायरल कर योगी सरकार से ऐसे भू माफिया थाने के हिस्टीशीटर के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगा रहे है जिसने क्षेत्र के किसानो की जमीन और मकान तक कब्जाए हुए है।
पीड़ित किसान वीडियो वायरल कर बता रहे है की किस तरह भारतीय किसान यूनियन की आड़ में उक्त भू माफिया द्वारा उनके घरो और जमीनों पर कब्जे कर लिए है और स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारी उनके धरने प्रदर्शन से किस तरह घबरा जाते है।

पीड़ित किसानों का कहना है कि अगर जल्द से जल्द उनकी जमीन और मकान स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उन्हें वापस नहीं कराई तो वह योगी सरकार से मिलकर कार्यवाही की गुहार लगाएंगे और अगर योगी सरकार से भी काम ना चला तो मजबूरन उन्हें अपनी मकान और जमीन छोड़ने पड़ेंगे।

पीड़ित किसानो का खुला आरोप है की उक्त भू माफिया थाना रतनपुरी का हिस्टीशीटर भी है फिर भी उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस प्रशासन कुछ भी कार्यवाही नही कर रहा, थाना रतनपुरी क्षेत्र का है पूरा मामला…