Breaking Newsउत्तरप्रदेशमुजफ्फरनगर

ग्रामीण इलाकों में चल रही रसगुल्ला फैक्ट्री पर एसडीएम ने सीओ सहित भारी फ़ोर्स के साथ की छापेमारी

कई फैक्ट्रियों में छापेमारी के दौरान रसगुल्लो के भरे गए सैंपल जांच को भेजे गए ,एक फर्जी अस्पताल भी किया सील।

खबर वाणी / भगत सिंह 

मुज़फ्फरनगर / चरथावल। आगामी त्यौहारों को लेकर शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में मुजफ्फरनगर में विभिन्न खाद्यय पदार्थ के सैंपल एवं इन्हें बनाने वाले लोगों के विरुद्ध अधिकारी विशेष अभियान छेड़ते हुए सैंपल व् सीलिंग की कार्यवाही में जुट गए हैं। आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर उमेश मिश्रा की अगुवाई में मंगलवार की देर शाम एसडीएम सदन निकिता शर्मा द्वारा सीओ एवं भारी पुलिस फोर्स के साथ चरथावल क्षेत्र में कई स्थानों पर संचालित रसगुल्ला बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी अभियान चलाया है।

यहां कई रसगुल्ले की फैक्ट्रियों में रसगुल्लों के सैंपल भरे गए तो वही एक फर्जी अस्पताल को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर सील कराया गया है। एसडीएम सदर निकिता शर्मा की माने तो आगामी त्यौहारों को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही आगे भी अमल में लाई जाएगी।

दरअसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र अंतर्गत गांव कुल्हेड़ी का बताया जा रहा है जहां देर शाम एक सूचना पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने सीओ सदर राजू कुमार साव् एवं भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव कुल्हेड़ी में रसगुल्ला बनाने की फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर डाली। बताया जा रहा है कि यहां ग्रामीण इलाके में घरों में ही रसगुल्ला बनाने की फैक्ट्री संचालित होती पाई गई जिसमे कई कई भट्टियां चलाकर रसगुल्ले बनाए जा रहे थे।

एसडीएम सदर एवं भारी पुलिस फोर्स को देख रसगुल्ला बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत लोगों में हड़कंप मच गया और आनंन फानन में ही ग्रामीण मौके की ओर दौड़ पड़े यहां फैक्ट्रियों में भारी गन्दगी देख एस डी एम का माथा ठनक गया और उन्होंने मोके पर ही कई रसगुल्ला फैक्ट्रियों में सैम्पलिंग की कार्यवाही करा डाली हालाँकि एस डी का कहना है की रसगुल्ला फैक्ट्रियों के संचालकों के पास लाइसेंस भी थे मगर फिर भी उनके सेम्पिल जाँच के लिए भेजे गए है अगर ये नकली पाये गए तो इन फैक्ट्रियो के संचालकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

यहाँ जैसे ही एसडीएम निकिता शर्मा द्वारा यह कार्रवाई चल रही थी तभी उनकी नजर पास में ही एक बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अस्पताल पर पड़ गई जब एसडीएम सदर निकिता शर्मा द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन चलाए जा रहे अस्पताल के डॉक्टर से कागजात मांगे तो वह बगले झांकने लगा इसके बाद एस डी एम सदर ने मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर उक्त अस्पताल को सील कर दिया है।

बता दें त्योहारों के मद्देनजर मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन अलर्ट है उसी क्रम में आज चरथावल के कुल्हेड़ी गॉव में चल रहे सफेद रसगुल्लों की फैक्ट्री पर एसडीएम निकिता शर्मा व सीओ सदर ने छापा मार सफेद रस्गुल्ले के सैम्पल लिए है।

बताया तो यह भी जा रहा है कि यहां से बड़े पैमाने पर सफेद रस्गुल्ले हरियाणा के पानीपत, सोनीपत, करनाल, सहित यूपी के सहारनपुर व् उत्तराखंड के रुड़की, हरिद्वार, ऋषिकेश,एंव देहरादून सप्लाई होते है। इस छापेमारी अभियान में एसडीएम सदर निकिता शर्मा एवं उनकी टीम ,सीओ सदर राजू कुमार साव्, सहित थाना चरथावल पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button