शहर भर में घूम रहे ई रिक्शाओं की शिफारिश करते कथित भाजपा नेता, ट्रैफिक पुलिस से सरेआम की बदसलूकी
ट्रैफिक पुलिस से खुलेआम दिख रहे उलझते, लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

खबर वाणी संवाददाता
मुज़फ़्फ़रनगर। खबर यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर से है जहां उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शाओं की भरमार के चलते उनके रजिस्ट्रेशन, संपूर्ण कागजात, ई रिक्शा चलाने वाले वाहन चालकों की चेकिंग, सहित अन्य मामलों के लिए लगातार ट्रैफिक पुलिस सघनता के साथ चेकिंग कर रही है। तो वही शहर कोतवाली इलाके के हृदय स्थल शिव चौक पर एक अजीबों गरीब मामला देखने को मिला।
बता दे कि एक कथित भाजपा नेता ई-रिक्शाओं की सिफारिश करता हुआ ट्रैफिक पुलिस से उलझता साफ दिखाई दे रहा है। ट्रैफिक पुलिस से बहस करते हुए ऐसे कथित भाजपा नेता का किसी ने वीडियो बनाकर शोशल मिडिया पर वायरल कर दिया है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हुए वायरल के बाद ‘नेता जी’ की बड़ी फ़जीहत हुई।
यह नेता फोन पर जोर-जोर से बोलकर शिकायत करते नज़र आ रहा है, दरअसल चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस वाले अवैध ई- रिक्शा को रोक रहे थे, तभी नेता जी’ आए और ई-रिक्शाओं को रोकने एवं चेकिंग करने पर एतराज उठाने लगे। ट्रैफिक पुलिस ने काम में बेवज़ह खलल डालने पर आपत्ति जताई, सत्ताधारी भाजपा पार्टी के पदाधिकारी’ की बात ना मानने की गुस्ताखी से बिफ़र पड़े ‘नेता जी’…
पुलिस कर्मियो से बहसबाज़ी और खरी-खोटी सुनाने के बाद गुस्साए ‘नेता जी’ ने फोन लगाया दिया, फोन पर शिकायत करते हुए बोले, ‘हम बताते-बताते थक लिए शहर में… तीन जगह हमे रोका’ गया।
ट्रैफिक पुलिस पर ‘औक़ात में रहो’ कहने का भी आरोप लगाया, बोले, ‘अब ये भाजपा के पदाधिकारी को कहेंगे की औक़ात में रहो’, वीडियो में टीएसआई इंद्रजीत ‘नेता जी’ को उम्र का हवाला भी देते नजर आए, लेकिन कथित ‘नेता जी’ किसकी मानने वाले थे, नेता जी ने काफ़ी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा किया, तमाशबीनो की भीड़ तमाशा देखने में लगी रही।
कॉल पर सामने वाले के कोई ख़ास ‘रेस्पॉन्स’ नहीं मिलने पर झुंझलाते हुए निकल लिए ‘नेता जी’ अब नेता जी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद ‘नेता जी’ की फ़जीहत हुई। शहर कोतवाली इलाके के शिव चौक रोड पर सरेआम काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।