Breaking Newsउत्तरप्रदेश

बदमाशों ने दिनदहाड़े सरेराह महिला की गोली मारकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

खबर वाणी भगत सिंह

मुज़फ्फरनगर। जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र मैं उस वक़्त हड़कंप मच गया जब नेशनल हाईवे 58 पर स्थित सड़क के बीचो बीच अस्पताल में दवाई लेने आई महिला को अज्ञात बाइक सवारों बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, महिला नेशनल हाईवे 58 पर स्थित बेगराजपुर मेडिकल कालेज में दवाई लेना जा रही थी। बताया जा रहा है कि बदमाश पीछे से रेकी कर रहे थे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी, और मोके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोगों की भारी भीड़ मोके पर एकत्रित हो गई किसी तरह महिला को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

दरअसल पूरा मामला जनपद मु0 नगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर गुरुवार दोपहर का है जहां दिनदहाड़े बाईक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला मोहसीन पत्नी सोनू निवासी गाँव शेरनगर थाना नई मंडी को उस समय गोली मार दी गई जब महिला बेगराजपुर मेडिकल कॉलिज में दवाई लेने के लिए आई हुई थी।

घटना की सूचना मिलने पर खुद एसएसपी अभिषेक यादव भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और अधिनीस्थो से मामले की जानकारी ली तो वहीं पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक महिला के परिजनों को भी देकर मोके पर बुलवा लिया।

इस मामले में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने बेगराजपुर मेडिकल के बाहर एक महिला मोहसीन पति सानू निवासी शेरनगर थाना नई मंडी को गोली मारकर हत्या कर दी और मोके से फरार हो गए जिनकी तलाश में कई टीमो को लगाया गया है,सभी बिंदुओं पर जांच कर मामले का जल्द ही खुलासा किया जायेगा।

Tags

Related Articles

Back to top button