हाईस्कूल और इंटर के रिजल्ट में जिले के तीन बने टॉपर, परिजनों में खुशी की लहर

खबर वाणी भगत सिंह
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में दसवीं और बारहवी के रिजल्ट के इंतजार की घड़ियां जहां खत्म हुई तो वहीं अब इंटर और दसवीं के रिजल्ट में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में युवा न केवल फर्स्ट आये बल्कि भारी तादाद में पास होकर अपना और अपने परिजनों का भी मान बढाया है, बात अगर जनपद मुजफ्फरनगर की कि जाए तो यहां मुजफ्फरनगर में भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट में छात्र और छात्राएं अव्वल आई है, जिनके परिवार में अब खुशी का ठिकाना नहीं रहा है और परिजनों सहित आस पड़ोस में भी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाते नजर आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में शनिवार को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का रिज़ल्ट घोषित हुआ है जिसमे मुज़फ्फरनगर जनपद से भी हाई स्कूल में देवांश कुमार ने टॉपपर में पहला स्थान प्राप्त किया है तो वही प्रिया ने दूसरा और दिव्या ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
वहीं बात इंटर के रिज़ल्ट की करे तो जनपद से अजय कुमार ने टॉपपर में प्रथम स्थान, शैली ने दूसरा और रमन कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिजनों सहित जनपद का नाम रोशन किया है।
उधर आज के रिज़ल्ट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र सिंह ने बताया की हाईस्कूल इंटर का आज रिजल्ट आया है हाई स्कूल का रिजल्ट दोपहर 2:00 बजे व इंटर का रिजल्ट शाम 4:00 बजे आया है।
मुजफ्फरनगर में हाई स्कूल के रिजल्ट की परसेंटेज 89.98 परसेंट रही है तो वहीं इंटर का रिजल्ट 88.27 % रहा है। यहां हाई स्कूल में 3 टॉपर से नंबर एक पर देवांश कुमार हैं,जोकि सीसी एस एकेडमी इंटर कॉलेज मीरापुर तिसंग के छात्र है 600 में से 554 , 92 .33% अंक प्राप्त किये है। दूसरा स्थान हाई स्कूल में प्रिया बंधनी को प्राप्त हुआ है जोकि भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा है 600 में से 553 अंक प्राप्त किए हैं 92.17% है।
तीसरा स्थान दिव्या शुक्रेलिया होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल जड़ौदा की है जिसने 600 में से 551 अंक प्राप्त किए हैं 91.83% रहा है। हाई स्कूल में टोटल बच्चों ने एग्जाम 27918 ने दिया था जिसमें से 25121 बच्चे पास हो गए हैं 89.98% रिजल्ट रहा है।
• तो वहीं इंटर के तीन टॉपर में से नंबर वन पर जिनमे अजय कुमार शर्मा शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज खतौली के छात्र हैं 500 में से 451 अंक प्राप्त करे है 90.20% है।
• दूसरा स्थान शैली को मिला है जोकि श्री देवी मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज खतौली की छात्रा है 500 में से 442 अंक प्राप्त किए हैं 88.40% हैं।
• तीसरा स्थान रमन को मिला है जो मुजफ्फरनगर के डीएवी इंटर कॉलेज मुज़फ्फरनगर के छात्र हैं 500 में से 438 अंक प्राप्त किए हैं 87.60% है।
• जनपद में इंटर में 26090 हजार परीक्षार्थी ने एग्जाम दिया था 23030 हजार बच्चे पास हुए हैं जनपद का रिजल्ट 88.27% रहा है प्रदेश के औसत से ऊपर रिजल्ट रहा है।