Breaking Newsउत्तरप्रदेशगाजियाबाद

OYO होटल बना आत्महत्या करने का ठिकाना , शालीमार गार्डन के OYO होटल बने मौत के होटल

खबर वाणी संवाददाता 

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नरेट ट्रांस हिंडन जोन अंतर्गत आने वाले शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के 80 फूटा रॉड पर स्थित एक OYO होटल में अमरोहा निवासी एक 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। आपको बता दे कि गाजियाबाद जनपद में जगह जगह OYO होटल अवैध तरीके से संचालन किए जा रहे है। जबकि OYO होटलों में आत्महत्या करने का सिलसिला लगातार जारी है। OYO किंग होटल में 3 जून को 22 वर्षीय आकाश नमक युवक निवासी शाकलपुर की मढैया थाना आदमपुर जिला अमरोहा ने होटल बुक किया था। जानकारी के अनुसार OYO होटल में 3 जून को बुक करने के दौरान मृतक युवक के साथ उसकी एक महिला साथी भी उसके साथ आई थी, कुछ घंटो बाद महिला साथी चली गई थी, फिर अगले दिन 4 जून को मृतक युवक की महिला साथी फिर आई थी। लेकिन  युवक करीब 12 बजे खाना खाने के लिए बाहर गया हुआ था, जिस कारण महिला साथी मृतक युवक से बिना मिले चली गई। अगले दिन 4 जून को युवक खाना खाने के लिए OYO किंग होटल से करीब 12:00 बजे अपने रूम से बाहर गया था। खाना खाने के बाद रूम में वापस आ गया था।

कुछ घंटे बाद मृतक आकाश के रूम में कोई हलचल नही हुई, तो आज जब बुरी तरह से बदबू आने लगी तब होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला पुलिस ने देखा तो शव दरवाजे से लटका मिला, पुलिस का कहना हैं कि OYO किंग होटल में ये दूसरी आत्महत्या हैं। पुलिस द्वारा होटल संचालक से होटल चलाने के लाइसेंस मांगा गया तो होटल संचालक द्वारा अपने OYO किंग होटल का लाइसेंस दिखा दिया गया। जोकि अवैध रूप से संचालित नहीं किया जा रहा है।

सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया की आज शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में स्थित किंग नाम के एक OYO होटल में एक युवक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके चलते शालीमार गार्डन पुलिस मौके पर पहुंची देखा तो किंग नाम के OYO होटल में एक कमरे का दरवाजा बंद था जिसमे से बुरी तरह बदबू आ रही थी। पुलिस दरवाजा खोला तो देखा कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जोकि शव से बुरी तरह बदबू आ रही थी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी में आया है की मृतक युवक जिला अमरोहा का निवासी है जिसका नाम आकाश जाटव पुत्र महेंद्र सिंह है। जोकि जिला अमरोहा में बिजली विभाग में एक संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत है। जांच में आया है की मृतक युवक के साथ उसकी महिला साथी आई थी जोकि कुछ घंटे बाद ही चली गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button