गाजियाबाद

ट्रॉनिका सिटी पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, कब्जे से आठ वाहन बरामद! पूर्व में भी दोनों वाहन चोर जा चुके हैं जेल

पकड़े गए वाहन चोरों पर दिल्ली एनसीआर में करीब एक दर्जन ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं

खबर वाणी संवाददाता

गाजियाबाद। लोनी थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से आठ वाहन बरामद किए हैं। दोनों आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के चोर हैं। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सुनसान जगह से वाहनों को चोरी करके फर्जी नंबर प्लेट में आरसी बनाकर अच्छे दामों में बेच दिया करते थे। ट्रॉनिका सिटी थानाध्यक्ष रमेश राणा ने बताया कि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो वाहन चोर वसेजी 10 चौराहा पर आ रहे हैं मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस ने बड़े ही सतर्कता दिखाते हुए दोनों वाहन चोरों को करीब 10:00 बजे गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि इनका एक गिरोह है जो कि दिल्ली-एनसीआर को टारगेट बनाते हैं सुनसान जगह पर खड़े वाहनों को आसानी से चुराकर फरार हो जाते हैं और फर्जी नंबर प्लेट व फर्जी आरसी बनाकर किसी अनजान व्यक्ति को अच्छे दामों में बेच दिया करते थे। पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में भी चोरी डकैती में जेल जा चुके हैं। और दोनों आरोपियों पर करीब 1 दर्जन से ज्यादा दिल्ली एनसीआर में लूट चोरी व डकैती के मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों के 2 साथी अभी फरार है पुलिस टीम लगा दी गई है जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

वाहन चोरों के बारे में जानकारी देते सीओ राजकुमार पांडे

सीओ राजकुमार पांडे ने बताया कि दोनों आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के वाहन चोर हैं इनका एक गैंग बना हुआ है जिसमें अभी इनके दो साथी फरार है। अबूजर उर्फ बॉबी इलाहाबादी व फहीम मुरादाबादी जिन को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस गिरोह का सरगना कासिम है जो कि पूर्व में दिल्ली गौतमबुद्ध नगर गुड़गांव जैसे इलाके से लूट चोरी डकैती में जेल जा चुका है। कासिम पर दिल्ली एनसीआर मैं लूट चोरी व डकैती के करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी बॉबी भी पूर्व में जेल जा चुका है इस पर भी दिल्ली एनसीआर के कई मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button