गाजियाबाद
सांसद अनिल अग्रवाल के शीघ्र स्वस्थ होने हेतू की प्रार्थना

गाजियाबाद। राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल को अचानक ह्रदयघात होने के कारण उनका कौशांबी के यशोदा अस्पताल में उपचार चल रहा है। अनिल अग्रवाल के अस्वस्थ होने के समाचार से गाजियाबाद वैश्य बंधुओं में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई।
सभी वैश्य बंथु महाराजा अग्रसेन वाटिका में एकत्र हुए और ईश्वर के समक्ष खड़े होकर अनिल अग्रवाल के शीघ्र स्वस्थ होने व दीघार्यु होने की कामना की। प्रार्थना करने वालो में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वी.के. अग्रवाल, मुकेश गोयल (वस्त्र लोक), एम.एस. अग्रवाल, डी.के. मित्तल, अजय अग्रवाल, प्रकाश गुप्ता, नमन अग्रवाल, पी.के. गुप्ता, श्याम सुन्दर, राजीव गुप्ता, अजय मित्तल, लोकेश सिंघल, सुदेश अग्रवाल, एम.पी. गुप्ता, हरीश मोहन गर्ग, के.के. सिंघल, मुरारी लाल गुप्ता, देवेन्द्र हितकारी आदि मौजूद थे।