
गाज़ियाबाद में यू तो पुलिस हर दिन एनकाउंटर कर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन लगता है इन एनकाउंटर का अपराधियों पर कोई असर नहीं है
ग़ाज़ियाबाद। एनसीआर में चोरों के हौसले बुलन्द देश की सुरक्षा करने वाले फौजी की कार पर चोर ने किया हाथ साफ,चोरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना गाज़ियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पाश इलाके राजेन्द्र नगर की है। उत्तर प्रदेश के सबसे महत्त्वपूर्ण जिले गाज़ियाबाद में यू तो पुलिस हर दिन एनकाउंटर कर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है लेकिन लगता है इन एनकाउंटर का अपराधियों पर कोई असर नहीं है तभी छुट्टी पर घर परिवार से मिलने आए देश की सेना में तैनात फौजी संदीप की वेगन आर कार पर एक चोर सुबह की पहली किरण होने पर हाथ साफ कर गया । चोरी की ये घटना घर प्र लगे सी सी टी वी में कैद हो गई आप देखिए कितना बेखौफ है ये चोर , चौकीदार सी रहा था उसी वक्त ये चोर पहले चौकीदार के सोने की जानकारी लेते हुए आगे चला जाता है ओर चन्द सेकेंड बाद वो फिर वापस लौटता है ओर आगे जा खड़ी कार को धक्का मार सिक्योरिटी सायरन गाड़ी में लगा है या नहीं पता लगाने के बाद कार में दाखिल हो जाता है ओर दो से तीन मिनट में कार को लेकर फरार हो जाता है ।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ये फौजी अपनी ड्यूटी पर था तब एक अगस्त को भी एक चोर बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी फौजी संदीप के बेटे की साइकिल भी एक चोर आकर चुरा ले गया था साइकिल चोरी की घटना भी वहा लगे सी सी टी वी में कैद हो गई थी जिसकी शिकायत पर पुलिस ने साइकिल नम्बर के न होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लिया था ।
जानकारी के अनुसार एक अगस्त को हुई साइकिल चोरी का सी सी टी वी फुटेज कार चोरी की रिपोर्ट लिखाने गए संदीप की शिकायत तो पुलिस ने उससे ले ली है मगर मामले को दर्ज करने के लिए सुबह से शाम थाने आने की कह रहे है ।फौजी ने बताया कि मेरे घर से सोमवार की सुबह करीब 5:00 बजे घर के बाहर खड़ी कार चोरी हो गई चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है अब से 1 महीने पहले भी मेरे घर से मेरे बड़े बेटे साइकिल भी चोरी हो गई थी जोकि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी वहीं मामले पर जब पुलिस से पूछा गया तो उनका कहना मामला दर्ज हो रहा है, कार्यवाही की जा रही है ।
सी ओ चतुर्थ :- डॉ आर के मिश्रा ने बताया कि आर्मी जवान के यहां कार चोरी की शिकायत मिली है से कुछ दिन पूर्व भी जवान के घर से उसके बेटे की साइकिल चोरी कि सीसीटीवी फुटेज मिली है दोनों घटनाओं पर पुलिस टीम लगा दी गई हैं जल्दी ही चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा