दिल्ली NCR

बदमाशों ने तीन दोस्तों पर की ताबडतोड फायरिंग, एक दोस्त की गोली लगने से मौके पर मौत

नाजिम के सीने में लगी दो गोली, दो दोस्त जान बचाकर भाग निकले

 

 

दिल्ली।उत्तरपूर्वी दिल्ली के नूर इलाही इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने बीती रात 22 साल के नाजिम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जिसमे दो गोली नाजिम के सीने में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.पुलिस को शक है कि नाजिम की हत्या किसी आपसी रंजिश के चलते हुई है,उत्तर पूर्वी दिल्ली में फायरिंग मानो आम बात हो गयी है, आए दिन बदमाश इस कदर तमंचा लहराते हुए घूमते है जैसे कानून और पुलिस नाम की कोई चीज़ ही ना हो,एक और मामला सामने आया उत्तरपूर्वी दिल्ली के नूर इलाही इलाके से जहाँ बीती रात बदमाशों ने 22 साल के नाजिम के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की मौके फरार हो गए,बदमाशो ने करीब 5 राउंड फायर किए जिसमे से 2 गोली नाजिम के सीने में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार नाजिम,सोहेल और मेहताब तीन दोस्त खाना खाकर अपने घर वापस लौट रहे थे लेकिन रास्ते मे जैसे ही वो नूर इलाही की एक गली के कोने पर पंहुचते है वैसे ही पीछे से बाइक सवार बदमाश नाजिम और सोहेल के ऊपर फायरिंग शुरू कर देते है, 5 राउंड फायर में 2 गोली नाजिम के सीने में लगती है और सोहेल अपनी जान बचाकर मौके से भागता है लेकिन नाजिम को गोली मारने के बाद बदमाश सोहेल को भी गोली मारने के लिए उसका पीछा करते है लेकिन सोहेल वहा से भाग गया।…

मृतक नाजिम के दोस्त महताब ने बताया नाजिम और सुहेल की एक विक्की नाम के लड़के के साथ दुश्मनी थी, आए दिन विक्की सुहैल को धमकियां भी देता था लेकिन सुहैल और नाजिम नजरअंदाज किया करते थे और यही वजह है कि पुलिस का भी शक विक्की पर जाकर टिक रहा है…बहरहाल
जहां ये पूरी वारदात हुई वहां कई सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए जिसमे ये पूरी वारदात कैद हो गयी है पुलिस को उम्मीद है कि उससे भी बदमाशो तक पहुचने में मदद मिलेगी..

Related Articles

Back to top button