Breaking Newsदिल्ली NCR

लोगों की जाम समस्याओं पर ध्यान दें सरकारें, 1 हफ्ते में बनाए NCR पास व्यवस्था : सुप्रीम कोर्ट

खबर वाणी संवाददाता

दिल्ली : देशभर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिल्ली, यूपी और हरियाणा सरकार ने अपने-अपने बोर्डर सील कर रखें है। ताकि उनके राज्य में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या ना बढ़ सकें।

वहीं बॉर्डर सील होने के चलते लगातार तीनों राज्यों की सीमाओं पर पिछ्ले कुछ दिनों से भारी जाम लग रहा है। इसके चलते लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इस समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। इस पर गुरुवार को कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एनसीआर क्षेत्र के लिए कॉमन पास बनाने का निर्देश दिया है ताकि लोग आसानी से आवाजाही कर सकें।

सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि एनसीआर क्षेत्र में आवाजाही के लिए एक कॉमन पोर्टल प्लेटफॉर्म बनाया जाए। इसके लिए सभी तीनों राज्यों के हितधारक बैठक करें और एनसीआर क्षेत्र के लिए कॉमन पास जारी करने की व्यवस्था बनाकर इसे 1 हफ्ते के अंदर लागू करें। जिससे पूरे एनसीआर में सरलता के साथ आवाजाही हो सकें। लोग भी जाम मुक्त रहें।

Tags

Related Articles

Back to top button