उत्तरप्रदेश

जहरीला पदार्थ खाकर किसान की आत्महत्या

बीसलपुर- दियोरिया कोतवाली क्षेत्र गाँव पैनियां हिम्मत में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है गाँव पैनियां हिम्मत निबासी होरीलाल 38बर्षीय पुत्र नरायन लाल ने आज सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है परिजनों की सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है अचानक आत्महत्या करने से माँ अमृती देबी ,पत्नी मीरा देबी ,का रोरोकर बुरा हाल है मृतक होरीलाल के चार बच्चे जिनमें विपिन -18 साल मनोरमा -13;साल नीलम -11साल और ,निर्भय -9बर्ष का हैं
मृतक के बेटे विपिन के अनुसार पापा धान की फसल में दवा लगाने के लिए कीटनाशक दवाई लाये थे जो घर से खेत में लगाने जाने बाले थे इसी बीच उन्होंने दवाई का सेवन कर लिया था

Related Articles

Back to top button